देवा
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
देवा
कलाकार
शाहिद कपूर
,
पूजा हेगड़े
,
पवैल गुलाटी
,
प्रवेश राणा
और
कुब्रा सैत आदि
लेखक
बॉबी-संजय
,
हुसैन दलाल
,
अब्बास दलाल
,
अरशद सईद
और
सुमित अरोड़ा
निर्देशक
रोशन एंड्रूज
निर्माता
सिद्धार्थ रॉय कपूर
और
उमेश कुमार बंसल
रिलीज
31 जनवरी 2024
मलयालम सिनेमा में निर्देशक रोशन एंड्रूज का बड़ा नाम रहा है। एक तमिल फिल्म मिलाकर अब तक साउथ सिनेमा में वह एक दर्जन फिल्में बना चुके हैं। हिंदी में उनका डेब्यू फिल्म ‘देवा’ से हो रहा है। वह बार बार कहते रहे हैं कि ‘देवा’ 12 साल पहले आई उनकी ही फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक नहीं है। खुद से अपने ही बारे में झूठ बोलकर खुद को खुश करने का मुंबइया सिनेमा का ये रोग रोशन ने अपनी पहली मुंबइया फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों लगाया? इसका उत्तर बस इसी बात में मिल सकता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों ने काम चलाऊ रीमेक फिल्मों को भाव देना बंद कर दिया है। नहीं तो करियर तो शाहिद का रीमेक फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ही चमका है। अजय देवगन भी ‘दृश्यम 2’ और ‘शैतान’ जैसी रीमेक के बूते ही डटे हुए हैं। लेकिन, रीमेक का मामला है बहुत रिस्की। ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी का ब्रांड बन चुके मोहन लाल तक तीसरी फिल्म अभी शुरू नहीं कर पाए हैं। और, शाहिद कपूर भी ‘जर्सी’ में रीमेक के रिस्की होने का स्वाद चख चुके हैं।