Site icon bollywoodclick.com

Dhanshree Verma: तलाक के बाद अब खतरों से खेलती नजर आएंगी धनश्री वर्मा, इस रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा

Dhanshree Verma: तलाक के बाद अब खतरों से खेलती नजर आएंगी धनश्री वर्मा, इस रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा






Trending Videos

2 of 5

धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @dhanashree9


पहले भी रियलिटी शो में आ चुकी हैं नजर


3 of 5

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम


अलग हो चुकी है धनश्री-चहल की राहें

धनश्री और चहल की शादी 2020 में हुई थी। 18 महीने तक अलग रहने के बाद 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को जानकारी दी कि कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है। अब वे दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।


4 of 5

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
– फोटो : PTI


तलाक के मिले इतने करोड़ रुपये

तलाक के बाद एक और खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि चहल ने धनश्री को चार करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने की सहमति दी थी। इसमें से दो करोड़ 37 लाख रुपये धनश्री को मिल चुके हैं, लेकिन बाकी रकम का भुगतान न होने की वजह से फैमिली कोर्ट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है। 


5 of 5

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @dhanashree9


जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं दोनों

धनश्री की बात करें तो वह तलाक के बाद अपने काम में व्यस्त हैं। जिस दिन उनका तलाक हुआ, उसी दिन उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ। यह गाना बेवफाई की कहानी बयान करता है। दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। तलाक के बाद उन्हें अपनी दोस्त आरजे महवाश के साथ क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया। दोनों साथ में मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। 


Exit mobile version