Dhanush: तमिल के अलावा दूसरी भाषा की फिल्मों में धनुष ने किया शानदार काम, खूब की कमाई

Dhanush: तमिल के अलावा दूसरी भाषा की फिल्मों में धनुष ने किया शानदार काम, खूब की कमाई



शुक्रवार को तमिल के सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ रिलीज हुई है। भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ओपनिंग डे पर ही कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह दूसरी बार है जब धनुष ने तेलुगु फिल्म में अदाकारी की है। आइए जानते हैं धुनष ने और किन भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।




Trending Videos

Dhanush Other Languages Famous Movies before Kuberaa Asuran Raanjhanaa Shamitabh Atrangi Re

फिल्म ‘अतरंगी रे’
– फोटो : सोशल मीडिया


हिंदी

धनुष ने सोनम कपूर के साथ हिंदी फिल्म ‘राझणा’ (2013) में बेहतरीन अदाकारी की थी। फिल्म को खूब पसंद किया गया था। 36 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 105 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘शमिताभ’ में धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ अदाकारी की थी। फिल्म में उनकी अदाकारी की तारीफ हुई थी लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में धनुष ने अहम किरदार निभाया था। इसमें धनुष के अभिनय की तारीफ हुई थी।


Dhanush Other Languages Famous Movies before Kuberaa Asuran Raanjhanaa Shamitabh Atrangi Re

यह बताैर लीड एक्टर धनुष की 51वीं फिल्म है
– फोटो : अमर उजाला



Dhanush Other Languages Famous Movies before Kuberaa Asuran Raanjhanaa Shamitabh Atrangi Re

अभिनेता धनुष
– फोटो : इंस्टाग्राम-@dhanushkraja


अंग्रेजी

धनुष ने अंग्रेजी फिल्मों में भी अच्छा काम किया है। उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ में काम किया है। फिल्म में धनुष के अभिनय की तारीफ हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा नहीं कर सकी। इसी तरह से धनुष साल 2022 में ‘द ग्रे मैन’ में नजर आए। फिल्म में धनुष के रोल की तारीफ हुई।


Dhanush Other Languages Famous Movies before Kuberaa Asuran Raanjhanaa Shamitabh Atrangi Re

धनुष
– फोटो : इंस्टाग्राम @ dhanushkraja


मलयालम

धनुष ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी फिल्मों के अलावा मलयालम फिल्म में भी हाथ आजमाया। साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘प्रोपराइटर’ में धनुष ने कैमियो रोल किया। फिल्म हिट रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *