Site icon bollywoodclick.com

Dhoom 4: ‘धूम 4’ को निर्देशित करेगा ये डायरेक्टर, रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में पहले भी दीं हिट फिल्में

Dhoom 4: ‘धूम 4’ को निर्देशित करेगा ये डायरेक्टर, रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में पहले भी दीं हिट फिल्में


आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस ‘धूम’ सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर बदले रहे हैं। पिछली फिल्मों को अलग-अलग निर्देशकों ने बनाया था। अब ‘धूम 4’ के लिए भी एक नए डायरेक्टर का नाम सामने आ रहा है। जानिए कौन है वो बॉलीवुड डायरेक्टर, जिसे ‘धूम 4’ का डायरेक्शन करने की जिम्मेदारी मिल रही है। 

Trending Videos

इस डायरेक्टर का नाम आया सामने

पिंकविला के अनुसार प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और राइटर श्रीधर राघवन ने फिल्म ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट पर काम कर लिया है। यह जानकारी प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने साझा की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे। रणबीर कपूर के अलावा बाकी कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है। इसी बीच अयान मुखर्जी का नाम फिल्म के डायरेक्टर के तौर पर सामने आया है। 

रणबीर संग पहले कीं ये फिल्में  

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी अच्छे दोस्त हैं। एक साथ कई फिल्में कर चुके हैं। इसमें ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। इस तरह देखा जाए तो ये दोनों एक हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: ‘रणबीर कपूर की आलोचना करने की औकात नहीं है…’, जानिए ऐसा क्यों बोले विवेक अग्निहोत्री? 

कब शुरू होगी शूटिंग

फिल्म ‘धूम 4’ की कास्टिंग पूरी हो गई तो प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू कर देगा। इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों में चोर-पुलिस का खेल दिखा है। जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, आमिर खान ने चोर के किरदार इस सीरीज की फिल्मों में निभाए हैं। पुलिस के रोल में अभिषेक बच्चन दिखे थे। 

Exit mobile version