Dhoom Dhaam Movie Review: दो-दो प्रतीक भी वैलेंटाइंस डे पर नहीं खिला पाए खुशी, इकन्ना एक पर ही अटकी ‘धूम धाम’

Dhoom Dhaam Movie Review: दो-दो प्रतीक भी वैलेंटाइंस डे पर नहीं खिला पाए खुशी, इकन्ना एक पर ही अटकी ‘धूम धाम’



धूम धाम
– फोटो : अमर उजाला

Movie Review

धूम धाम

कलाकार

यामी गौतम धर
,
प्रतीक गांधी
,
मुकुल चड्ढा
,
प्रतीक बब्बर
और
एजाज खान आदि

लेखक

आदित्य धर
,
ऋषभ सेठ
और
आर्श वोहरा

निर्देशक

ऋषभ सेठ

निर्माता

आदित्य धर

ओटीटी

नेटफ्लिक्स

रिलीज

14 फरवरी 2025


14 फरवरी पूरी दुनिया में वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है। सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाए जाने वाले इस आपसी प्रेम के त्योहार को कब सिर्फ युवक युवतियों के प्रेम के दायरे में कैद कर दिया गया, ये एक अलग शोध का विषय हो सकता है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इसकी साल की पहली ओरिजिनल (?) फिल्म ‘धूम धाम’ का टीजर, ट्रेलर और पोस्टर देखकर यही लगा था कि ये फिल्म वैलेंटाइंस डे पर प्रेम कहानी का एक हल्का फुल्का मनोरंजन परोसेगी। प्रेम में रहस्य और रोमांच का तड़का मारेगी और यामी गौतम व प्रतीक गांधी की जोड़ी जमकर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। लेकिन, ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा। कई बार तो लगता है कि नेटफ्लिक्स वालों ने ये सवा गुना, डेढ़ गुना और दो गुना स्पीड से फिल्म को खत्म करने का जरिया ‘धूम धाम’ जैसी फिल्मों के लिए ही विकसित किया होगा। आपकी फिल्म खत्म हो गई। उनको व्यूज मिल गए। और, नेटफ्लिक्स में कोई तो होगा, जो ऐसी फिल्मों पर दर्शकों के 499 रुपये महीने खर्च कराकर अपना ‘प्रोफाइल’ मजबूत कर रहा होगा।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *