Diljit Dosanjh: ‘अपने कल्चर को आगे बढ़ाओ’, ग्रैमी प्रेजिडेंट से बातचीत में बोले दिलजीत; साझा किया वीडियो

Diljit Dosanjh: ‘अपने कल्चर को आगे बढ़ाओ’, ग्रैमी प्रेजिडेंट से बातचीत में बोले दिलजीत; साझा किया वीडियो


दिलजीत दोसांझा देश ही नहीं विदेश में भी काफी मशहूर हैं, खासकर कनाडा में उनके पंजाबी गाने काफी मशहूर हैं। वह दुनिया भर में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं। पिछले दिनों मेट गाला इवेंट में भी अपने राजसी लुक के कारण वह चर्चा में रहे। हाल ही में ग्रैमी प्रेजिडेंट ने सिंगर दिलजीत दोसांझा का इंटरव्यू लिया, वह कनाडा में हुए बिलबोर्ड समिट 2025 में शामिल हुए थे।। इस बातचीत के वीडियो को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। 

Trending Videos

हर कल्चर की अपनी खूशबू होती है, उसे आगे बढ़ाना चाहिए

साझा किए गए वीडियो में दिलजीत दोसांझा से सवाल किया जाता है कि नए सिंगर्स के लिए उनकी क्या सलाह है? इस पर दिलजीत कहते हैं, ‘हर कल्चर की अपनी एक खूशबू होती है। दुनिया में आप अलग जगह बनाने चाहते हैं तो अपने कल्चर को आगे बढ़ाओ, उसकी खूशबू को सब जगह फैलाओ।’  

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत के नाम पर पढ़ाया जाएगा कोर्स 

इस वीडियो में ग्रैमी प्रेजिडेंट का एक महिला बताती हैं कि दिलजीत के नाम पर एक कोर्स कई कनाडा की नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने की बात हाे रही है। इस बात पर ग्रैमी प्रेजिडेंट खुशी जाहिर करते हैं। आगे वीडियो में दिलजीत के कुछ फैंस नजर आते हैं। जो दिलजीत को देखकर काफी खुश नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Teaser: सरदार जी 3 का टीजर रिलीज, दिलजीत दोसांझ बने घोस्ट हंटर; कॉमेडी-थ्रिलर का मिला डबल डोज 

दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

दिलजीत दोसांझ की एक पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म  ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे एक्टर्स भी मौजूद हैं। फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध पर आधारित है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *