पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में मेट गाला में शिरकत की। वह पगड़ी पहनकर मेट गाला में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए। अब दिलजीत ने मेट गाला कार्यक्रम से एक एक बीटीएस वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में अभिनेता ने दिखाया है कि आखिर उनका लुक कैसे तैयार हुआ?
फैशन डिजाइनर ने की तारीफ
बीटीएस वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने नेपाली-अमेरिकी फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग से मुलाकात करते हुए दिखाई देते हैं। जब वह पहली बार ड्रेस देखते हैं तो वह काफी उत्साहित हो जाते हैं। अभिनेता बताते हैं कि उनकी टोपी के पीछे लिखी पंजाबी वर्णमाला उनकी पोशाक का ‘हाइलाइट’ है। गायक की प्रशंसा करते हुए फैशन डिजाइनर प्रबल कहते हैं, ‘मुझे उनका काम पसंद है। वह सबसे बड़े भारतीय सितारों में से एक हैं, जो अपनी पहचान से समझौता किए बिना पश्चिमी दुनिया में छाए हुए हैं। वह अपनी पहचान के प्रति सच्चे हैं। मेरे सभी दोस्त उन्हें पसंद करते हैं।’ इसके बाद दिलजीत कहते हैं, ‘हमारी ड्रेस सबसे अच्छी होने वाली है।’
यह खबर भी पढ़ें: Sitare Zameen Par: आमिर खान के लिए बढ़ीं मुश्किलें, इसलिए शुरु हुई ‘सितारे जमीन पर’ के बॉयकॉट की मांग
मस्ती करते हुए नजर आए दिलजीत
वीडियो में दिलजीत दोसांझ खूब मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं। वह कैमरे के सामने अपने फोन पर 11:11 का साइन भी दिखाते हैं। अगले क्लिप में दिलजीत दोसांझ तैयार होते हुए भी नजर आते हैं। महाराजा से प्रेरित ड्रेस के साथ दिलजीत आभूषण पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत ने मेट गाला में हाथीदांत शेरवानी से प्रेरित सूट पहनकर पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी।
यह खबर भी पढ़ें: Vijay Raaz: यौन उत्पीड़न मामले में विजय राज को बड़ी राहत, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने किया बरी
मेट गाला पर पंजाब
दिलजीत दोसांझ ने तैयार होते समय यह भी कहा कि अगर यह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होती तो हम जीत जाते। वैश्विक मंच पर पंजाबी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मेट गाला रेड कार्पेट पर पंजाब को लाने की कोशिश कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत देर हो चुकी है। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। कई कलाकारों ने कोशिश की लेकिन चीजें अपने समय पर होती हैं। हमारी संस्कृति बहुत समृद्ध है। भारत से कई प्रेरणाएं ली गई हैं और पूरी दुनिया में फिर से बनाई गई हैं।’
शकीरा की वहज से हुए लेट
वहीं, जब दिलजीत से पूछा गया कि वह मेट गाला रेड कारपेट पर किस सेलिब्रिटी से मिलने के लिए उत्साहित हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे गलत मत समझिए लेकिन मैं उत्साहित हूं कि हर कोई मुझे देखेगा।’ वीडियो में दिलजीत दोसांझ को एक कमरे में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जहाँ निकोल शेर्जिगर और टेसा थॉम्पसन जैसी अन्य हस्तियां अपना फोटोशूट करवा रही हैं। निकोल ने दिलजीत के लुक की तारीफ भी की। बाद में, दिलजीत ने खुलासा किया कि शकीरा ने सभी को देर करा दी, क्योंकि उसकी ड्रेस का जिपर टूट गया था। उन्होंने कहा, ‘वे हमें मुख्य क्षेत्र में नहीं ले जा रहे हैं, सारा एक्शन बैकस्टेज पर ही हो रहा है। हमें स्टेज पर ले जाओ। मुझे लगता है कि शकीरा की जिप टूट गई है, इसलिए हम देर से आए हैं। मुझे पता था कि शकीरा की वजह से हम देर से पहुँचेंगे।’