पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा ने भारत में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब पंजाबी कलाकारों ने बॉलीवुड की दुनिया में भी जबरदस्त दस्तक दी है। एक दौर था जब पंजाबी सिंगर सिर्फ गानों तक सीमित रहते थे, लेकिन अब वो बड़े पर्दे पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को बराबरी की टक्कर दे रहे हैं। खासकर, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने न सिर्फ पंजाबी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है बल्कि बॉलीवुड में भी अपना मजबूत सिक्का जमाया है। हालांकि अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं, लेकिन इससे दिलजीत के स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वो उन पंजाबी कलाकारों की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हैं जो बॉलीवुड में भी उतने ही फेमस हैं। दिलजीत के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों ने भी अपने दमदार एक्टिंग स्किल्स से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. अब ये एक्टर्स बॉलीवुड में भी अपना पांव जमा चुके हैं और कई बड़े एक्टर्स को कांटे की टक्कर देते है।

2 of 7
दिलजीत दोसांझ
– फोटो : इंस्टाग्राम@diljitdosanjh
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग के चलते भारत में फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद गहरा गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी विरोध देखा जा रहा है, जिस कारण भारत में फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है। हालांकि दिलजीत की लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। वो फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरमा’ और ‘चमकीला’ जैसी फिल्मों से पहले ही हिंदी सिनेमा में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनके गाए हुए गाने भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम मचा चुके हैं।

3 of 7
सोनम बाजवा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @bollywoodpap
सोनम बाजवा
पंजाबी फिल्मों की ग्लैमरस अभिनेत्री सोनम बाजवा भी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। वो हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आईं। अपनी खूबसूरत अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस से सोनम पहले ही लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।

4 of 7
वामिका गब्बी
– फोटो : इंस्टाग्राम @wamiqagabbi
वामिका गब्बी
वामिका गब्बी अब सिर्फ पंजाबी नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी नाम कमा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल चुक माफ’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उनकी परिपक्व अदाकारी ने उन्हें नई पीढ़ी की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया है।

5 of 7
एमी विर्क
– फोटो : इंस्टाग्राम @ammyvirk
एमी विर्क
एमी विर्क ने सिंगर के रूप में शुरुआत की और फिर फिल्मों में भी अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने ‘भुज’, ‘खेल-खेल में’ और ‘बैड न्यूज’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। साथ ही, उनके गाने भी लगातार हिट हो रहे हैं।