दिलजीत दोसांझ के फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में काम करने को लेकर भी अब बवाल होना शुरू हो गया है। अभिनेता के पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर पहले ही बहस छिड़ी हुई थी, लेकिन अब ये विवाद और गहराता नजर आ रहा है। फिल्म की शूटिंग नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA), पुणे में चल रही है, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगठन FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिख डाली है।
FWICE ने उठाया कड़ा कदम
FWICE ने अपने पत्र में साफ तौर पर मांग की है कि ‘बॉर्डर 2’ को मिली शूटिंग परमिशन को तत्काल रद्द किया जाए। संगठन का कहना है कि दिलजीत दोसांझ को पहले ही आधिकारिक रूप से बॉयकॉट किया जा चुका है, ऐसे में उन्हें देश की रक्षा प्रतिष्ठान जैसे स्थान पर फिल्म शूट करने की अनुमति देना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है।
ये खबर भी पढ़ें: Puja Banerjee: एफआईआर होने के बाद अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी, निर्माता ने अपहरण कराने का लगाया था आरोप
लेटर में FWICE ने क्या कुछ कहा?
FWICE ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि दिलजीत ने हाल ही में पाकिस्तान की अदाकारा हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम किया है, जो उस समय रिलीज हो रही है जब देश हाल ही में पहलगाम जैसे आतंकी हमले से गुजरा है। इस संदर्भ में संगठन ने कहा कि दिलजीत का इस तरह का जुड़ाव उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है जो देश के लिए बलिदान देते हैं।
‘रक्षा प्रतिष्ठानों का सम्मान जरूरी’
FWICE का कहना है कि NDA सिर्फ एक शूटिंग लोकेशन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। ऐसे में वहां किसी ऐसे अभिनेता की फिल्म की शूटिंग नहीं होनी चाहिए जो फिलहाल सार्वजनिक और पेशेवर बहिष्कार का सामना कर रहा हो। संगठन ने यह भी आगाह किया कि इस प्रकार की शूटिंग देश की सुरक्षा प्रतिष्ठानों की गरिमा को कम कर सकती है।
पहले भी हुआ था विरोध
ये पहला मौका नहीं है जब FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर आपत्ति जताई हो। इससे पहले भी संगठन ने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जताई थी। FWICE ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की थी कि दिलजीत को फिल्म में कास्ट करना भावनात्मक रूप से भारतीय दर्शकों को आहत कर सकता है।
दिलजीत ने रखा अपना पक्ष
इसी मामले में ‘बीबीसी एशियन नेटवर्क’ को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग बहुत पहले पूरी हो चुकी थी, जब राजनीतिक माहौल इतना संवेदनशील नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ कला और मनोरंजन है और वो किसी भी राष्ट्रविरोधी भावना से सहमत नहीं हैं।