सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर ही इंस्टाग्राम पर मिनी व्लॉग बनाकर फैंस के साथ साझा करते हैं। इन मिली व्लॉग को अब तक फैंस काफी पसंद करते थे। मगर हाल में दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर जो कंट्रोवर्सी हुई, उसके बाद आए मिनी व्लॉग को कई फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है। अपनी नाराजगी भी दिलजीत को लेकर जाहिर की है।
मिनी व्लॉग देखकर यूजर्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन
दिलजीत दोसांझ ने कुछ घंटे पहले ही एक मिनी व्लॉग इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘सरदार जी 3 की एडवांस बुकिंग खुल गई है, सिर्फ ओवरसीज के लिए। फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होगी।’ आगे वह मिनी व्लाॅग में खूब मस्ती कर रहे हैं। अपनी टीम के साथ किसी विदेशी रेस्तरां में ब्रेकफास्ट कर रहे हैं। यही सब देखकर कुछ यूजर्स नाराज हो गए। वहीं कुछ लोगों ने दिलजीत की जिंदादिली को सराहा है। जो यूजर्स नाराज थे, उनमें से एक ने लिखा, ‘दिलजीत भाई, आप क्यों कर रहे हो ये, इंडिया से नाता तोड़ना है?’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘भाई इज्जत खत्म तुम्हारी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देश पहले है, तुसी तो गए पाजी।’ ऐसे ही कई रिएक्शन यूजर्स ने दिलजीत के मिनी व्लॉग काे लेकर दिए।
View this post on Instagram
A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

क्यों हुई फिल्म को लेकर कट्रोवर्सी
बताते चलें कि रविवार को सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। यह देखकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल, हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत के बारे में भला-बुरा कहा था। इसी बात पर लोगों ने दिलजीत की फिल्म के बायकॉट की मांग शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो यह तय किया गया कि अब ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी। इसको सेंसर का सर्टिफिकेट नहीं मिला। दिलजीत की पंजाबी फिल्म ओवरसीज ही रिलीज हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: B Praak: बी प्राक का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या दिलजीत दोसांझ को निशाना बना रहे सिंगर? बोले- ‘शर्म आनी चाहिए…’
बॉलीवुड फिल्म भी कर रहे हैं दिलजीत
दिलजीत के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इस साल एक बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे। इसमें वह एक एयरफोर्स ऑफिसर का रोल करेंगे। फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध पर आधारित है।