Diljit Dosanjh: ‘सरदार जी 3’ विवाद पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘फिल्म में बहुत पैसा…’; मैनेजर भी आईं साथ

Diljit Dosanjh: ‘सरदार जी 3’ विवाद पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘फिल्म में बहुत पैसा…’; मैनेजर भी आईं साथ


पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किए जाने के चलते सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस मामले पर खुद दिलजीत ने भी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा दिलजीत की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने भी अपनी राय रखते हुए एक्टर का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos

दिलजीत ने मामले पर क्या कहा?

बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘जब ये फिल्म बनी थी, तब सब कुछ ठीक था। हमने इसकी शूटिंग फरवरी में की थी और उस वक्त हालात सामान्य थे। उसके बाद बहुत सारी बड़ी चीजें हुईं जो हमारे नियंत्रण में नहीं थीं। इसलिए प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि अब ये फिल्म भारत में तो नहीं लगेगी, तो इसे ओवरसीज में रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर्स का इस फिल्म में बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी, तब ऐसा कोई माहौल नहीं था। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने दिलजीत के बयान को लेकर पोस्ट किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Abe news – सबसे फ़ास्ट न्यूज़ – सबसे पहले – (@abenews1)

दिलजीत ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब भी सब ठीक था। अब जो स्थिति है, वो हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं।’

सोनाली सिंह ने किया पोस्ट

दिलजीत के अलावा उनकी पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने इस विवाद को ‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने हमेशा अपनी कला से प्यार और भाईचारे को बढ़ावा दिया है। सोनाली के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उस वक्त पूरी हो चुकी थी जब भारत-पाक संबंध इतने तनावपूर्ण नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म छोटे बजट में बनाई गई है और इसका नुकसान सीधे उन परिवारों पर पड़ेगा जो इससे आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sonali (@sonalisingh)

‘देश के फैसले को प्राथमिकता दी दिलजीत ने’

दिलजीत दोसांझ ने इस विवाद के बाद एक अहम फैसला लेते हुए फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया है। सोनाली ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि दिलजीत ने अपने व्यक्तिगत और आर्थिक नुकसान को दरकिनार रखते हुए देश की भावनाओं का सम्मान किया है।

‘हर बार सवाल क्यों?’

सोनाली ने अपने पोस्ट में एक सवाल भी उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या दिलजीत पर इसलिए सवाल उठते हैं क्योंकि वो पगड़ी पहनते हैं और एक सिख हैं? क्या उन्हें देशभक्ति हर बार साबित करनी जरूरी है? उन्होंने लिखा कि एक ओर जहां दिलजीत ग्लोबल लेवल पर भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने ही देश में बार-बार सफाई देनी पड़ती है। सोनाली ने यह भी बताया कि फिल्म से कई क्रू मेंबर्स और परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी है। ऐसे में इसे बायकॉट करने की मांग उन सभी के लिए बड़ा झटका हो सकता है जो इस प्रोजेक्ट पर मेहनत कर चुके हैं।

फिल्म की रिलीज डेट

बता दें अमर हुंदाल के निर्देशन में बनी ‘सरदार जी 3’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। इसे 27 जून को सिर्फ इंटरनेशनल सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

ये पूरा विवाद फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और दिलजीत दोसांझ के फैसले को लेकर दो मत सामने आ रहे हैं। जहां एक वर्ग कलाकार के साथ खड़ा है, वहीं दूसरा वर्ग इसे राष्ट्र भावना से जोड़ रहा है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *