{“_id”:”67bdc6f976ff8f54650072b6″,”slug”:”dinesh-lal-yadav-nirahua-shares-photos-from-upcoming-bhojpuri-movie-patna-se-pakistan-2-set-2025-02-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dinesh Lal Nirahua: सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने को तैयार निरहुआ, ‘पटना से पाकिस्तान 2’ के सेट से साझा की झलक”,”category”:{“title”:”Bhojpuri”,”title_hn”:”भोजपुरी”,”slug”:”bhojpuri”}}
पटना से पाकिस्तान 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
साल 2015 में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ रिलीज हुई थी। इसमें उनके अलावा काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे नजर आईं। संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनी यह एक्शन फिल्म काफी हिट रही। अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है। इसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है। सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।