पिछले महीने टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर का पता चला था, जिस कारण बीते दिनों उसकी सर्जरी करनी पड़ी थी, जो लगभग 14 घंटे लंबी चली थी। एक्ट्रेस के स्वास्थ्य की सारी जानकारी उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम दे रहे हैं। अब उन्होंने बताया कि कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद डॉक्टरों ने दीपिका कक्कड़ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। आइए जानते हैं।
11 दिनों बाद घर लौंटी दीपिका
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि अब दीपिका कक्कड़ ठीक हैं, वो घर आ गईं हैं। उन्होंने कहा, ’11 दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल गई हैं। पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं, लेकिन लोगों की दुआओं और समर्थन के लिए आभारी हूं। यह तो एक पड़ाव था, अभी बहुत कुछ बाकी है। डॉक्टरों की सलाह को हम सभी मान रहे हैं, जिस कारण दीपिका भी ठीक हो रही हैं।’
यह खबर भी पढ़ें: Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के पूर्व पति की मौत पर आया करीना की ननद का रिएक्शन, बोलीं- यकीन नहीं हो रहा
जांच के लिए फिर जाना पड़ेगा हॉस्पिटल
आगे उन्होंने कहा, ‘सब कुछ ठीक है, लेकिन हमें फॉलो-अप के लिए बार-बार हॉस्पिटल जाना होगा, क्योंकि ट्यूमर घातक था। इसलिए उस पर नजर रखनी होगी। डॉक्टरों ने हमें एक हफ्ते में वापस आने के लिए कहा है। उसके बाद, वे तय करेंगे कि आगे क्या उपचार की जरूरत है। आगे शोएब ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो जल्दी व्लॉग लेकर आते, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान में इसे स्थगित कर दिया। वीडियो में, उन्होंने और दीपिका ने दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सोशल मीडिया पर दी थी कैंसर की जानकारी
दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के बाद जब वो जांच के लिए अस्पताल गईं तो डॉक्टरों को लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जो स्टेज 2 का कैंसर निकला। इस खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था।