Director Sandeep Reddy Vanga: संदीप वांगा संग क्यों हुए इन सेलिब्रिटीज के मतभेद, जावेद अख्तर तक हैं शामिल

Director Sandeep Reddy Vanga: संदीप वांगा संग क्यों हुए इन सेलिब्रिटीज के मतभेद, जावेद अख्तर तक हैं शामिल



हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि आने वाले पांच सालों में बिना लीड हीरो वाली फिल्म बनाएंगे। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की। ऐसे में उनसे कहा गया कि संदीप के इस फैसले से फीमेल ऑडियंस खुश होगी। लेकिन संदीप का कहना था कि वह लिखकर देते हैं कि तब भी वे लोग खुश नहीं होंगे। दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी अपनी फिल्मों में अल्फा मेल, वॉयलेंट हीरो कैरेक्टर दिखाने के कारण आलोचना का शिकार होते हैं। इस वजह से अब तक उनके कई लोगों के साथ विवाद भी हुए। जानिए, संदीप और किन सेलिब्रिटीज के बीच अब तक विवाद, मतभेद हुए हैं।




Trending Videos

Celebs who Criticized Director Sandeep Reddy Vanga Javed Akhtar Kiran Rao Adil Hussain Vikas Divyakirti

2 of 5

जावेद अख्तर-संदीप रेड्डी वांगा
– फोटो : इंस्टाग्राम@jaduakhtar, @sandeepreddy.vanga


जावेद अख्तर

एक टीवी रियालिटी शो में संदीप रेड्डी वांगा गए थे। वहां एक प्रतियोगी ने कहा कि उन्हें संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ इसलिए नहीं पसंद क्योंकि उसमें हीरो, हीरोइन को जूता चाटने के लिए कहता है। साथ ही वह प्रतियोगी यह भी कहती हैं कि आपकी फिल्म के बारे में जावेद अख्तर ने भी कहा है कि ये समाज के लिए खतरनाक है। इस पर संदीप ने उस प्रतियोगी को कहा था, ‘अगर जावेद जी गीतकार, कहानीकार ना होते तो मैं उनकी बातों को सीरियसली लेता।’ 

 


Celebs who Criticized Director Sandeep Reddy Vanga Javed Akhtar Kiran Rao Adil Hussain Vikas Divyakirti

3 of 5

किरण राव
– फोटो : इंस्टाग्राम@raodyness


किरण राव

निर्देशक किरण राव ने भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को स्त्री विरोधी बताया था। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने किरण को जवाब दिया। संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, ‘जब आपको कुछ नहीं पता है तो चुप रहना चाहिए। कोई किरण से पूछे कि आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ में जिस लड़की के साथ उनका किरदार जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, आगे चलकर उसी लड़की से प्यार भी हो जाता है। अब बताइए स्त्री विरोधी कौन सी फिल्म हुई।’ निर्देशक किरण राव, आमिर खान की पूर्व पत्नी हैं। 


Celebs who Criticized Director Sandeep Reddy Vanga Javed Akhtar Kiran Rao Adil Hussain Vikas Divyakirti

4 of 5

अभिनेता आदिल हुसैन
– फोटो : इंस्टाग्राम@_adilhussain


आदिल हुसैन 

अभिनेता आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अभिनय किया था। एक इंटरव्यू  में आदिल ने कहा था कि उन्हें फिल्म ‘कबीर सिंह’ में काम करके पछतावा है। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें जवाब दिया था। संदीप ने कहा- ‘कई आर्ट फिल्में करने के बाद आपको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जितनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के अफसाेस ने दिलाई। मुझे भी आपको कास्ट करने का अफसोस है। अब मैं एआई से आपका चेहरा बदलकर, आपको शर्म से बचाऊंगा।’ 


Celebs who Criticized Director Sandeep Reddy Vanga Javed Akhtar Kiran Rao Adil Hussain Vikas Divyakirti

5 of 5

विकास दिव्यकीर्ति
– फोटो : इंस्टाग्राम@divyakirti.vikas


विकास दिव्यकीर्ति 

हाल ही में आईएएस की कोचिंग देने वाले एक टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने भी एक मंच पर कहा कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं। इस तरह की फिल्में नहीं बननी चाहिए। आपका हीरो जानवरों की तरह व्यवहार करता है।’ यह बात सुनकर संदीप रेड्डी वांगा भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी विकास दिव्यकीर्ति की बात का जवाब दिया है। संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था, ‘लगता है कि वह एक आईएएस ऑफिसर हैं। 2-3 साल दिल्ली में रहकर 1500 किताबें पढ़कर, पेपर देखकर आईएएस बना जा सकता है। यह मैं आपको लिखकर देता हूं। लेकिन फिल्म निर्माता, लेखक बनने के लिए कोई कोर्स नहीं है, कोई टीचर नहीं है।’ इस तरह से संदीप रेड्डी वांगा ने अपना और अपनी फिल्मों का बचाव किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *