हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि आने वाले पांच सालों में बिना लीड हीरो वाली फिल्म बनाएंगे। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की। ऐसे में उनसे कहा गया कि संदीप के इस फैसले से फीमेल ऑडियंस खुश होगी। लेकिन संदीप का कहना था कि वह लिखकर देते हैं कि तब भी वे लोग खुश नहीं होंगे। दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी अपनी फिल्मों में अल्फा मेल, वॉयलेंट हीरो कैरेक्टर दिखाने के कारण आलोचना का शिकार होते हैं। इस वजह से अब तक उनके कई लोगों के साथ विवाद भी हुए। जानिए, संदीप और किन सेलिब्रिटीज के बीच अब तक विवाद, मतभेद हुए हैं।
किरण राव
निर्देशक किरण राव ने भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को स्त्री विरोधी बताया था। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने किरण को जवाब दिया। संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, ‘जब आपको कुछ नहीं पता है तो चुप रहना चाहिए। कोई किरण से पूछे कि आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ में जिस लड़की के साथ उनका किरदार जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, आगे चलकर उसी लड़की से प्यार भी हो जाता है। अब बताइए स्त्री विरोधी कौन सी फिल्म हुई।’ निर्देशक किरण राव, आमिर खान की पूर्व पत्नी हैं।
आदिल हुसैन
अभिनेता आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अभिनय किया था। एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा था कि उन्हें फिल्म ‘कबीर सिंह’ में काम करके पछतावा है। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें जवाब दिया था। संदीप ने कहा- ‘कई आर्ट फिल्में करने के बाद आपको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जितनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के अफसाेस ने दिलाई। मुझे भी आपको कास्ट करने का अफसोस है। अब मैं एआई से आपका चेहरा बदलकर, आपको शर्म से बचाऊंगा।’
विकास दिव्यकीर्ति
हाल ही में आईएएस की कोचिंग देने वाले एक टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने भी एक मंच पर कहा कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं। इस तरह की फिल्में नहीं बननी चाहिए। आपका हीरो जानवरों की तरह व्यवहार करता है।’ यह बात सुनकर संदीप रेड्डी वांगा भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी विकास दिव्यकीर्ति की बात का जवाब दिया है। संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था, ‘लगता है कि वह एक आईएएस ऑफिसर हैं। 2-3 साल दिल्ली में रहकर 1500 किताबें पढ़कर, पेपर देखकर आईएएस बना जा सकता है। यह मैं आपको लिखकर देता हूं। लेकिन फिल्म निर्माता, लेखक बनने के लिए कोई कोर्स नहीं है, कोई टीचर नहीं है।’ इस तरह से संदीप रेड्डी वांगा ने अपना और अपनी फिल्मों का बचाव किया।