Documentary On Bollywood Celebs: रोशंस से लेकर एंग्री यंग मैन तक, इन डॉक्यूमेंट्री में दिखा सिनेमा का जादू

Documentary On Bollywood Celebs: रोशंस से लेकर एंग्री यंग मैन तक, इन डॉक्यूमेंट्री में दिखा सिनेमा का जादू



1 of 5

बॉलीवुड कलाकारों, परिवारों पर बनीं डॉक्यूमेंट्री
– फोटो : अमर उजाला

एक फिल्म बनाना आसान नहीं होता है, इसके पीछे कितने लोगों का संघर्ष, सपने मौजूद होते हैं। बॉलीवुड में भी जो हिट फिल्में बनीं, हिट डायरेक्टर्स हुए, उनकी कहानी क्या रही? कलाकारों का संघर्ष कैसा रहा है? अगर आप यह सब कुछ जानना चाहते हैं तो बॉलीवुड के कलाकारों, फिल्मी परिवारों से जुड़ी कुछ खास डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं। इन्हें देखकर सिनेमा के प्रति आपका प्यार और जानकारी दोनों ही बढ़ जाएगी।




Trending Videos

Documentary On Bollywood Family Or Actors Dining With The Kapoors The Romantics The Roshans Angry Young Men

2 of 5

द रोशंस
– फोटो : इंस्टाग्राम

रोशंस

हालिया रिलीज डाॅक्यूमेंट्री ‘रोशंस’ में राकेश रोशन, ऋतिक रोशन के परिवार के संघर्ष, सपनों की कहानी कही गई है। साथ ही हिंदी फिल्मों में इस परिवार का क्या योगदान रहा है, यह भी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है। इसमें कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी रोशन परिवार पर अपनी राय रखी है।


Documentary On Bollywood Family Or Actors Dining With The Kapoors The Romantics The Roshans Angry Young Men

3 of 5

एंग्री यंग मैन डॉक्यूमेंट्री सीरीज
– फोटो : इंस्टाग्राम

एंग्री यंग मैन 

एंग्री यंग मैन भी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें राइटर सलीम-जावेद ने हिंदी सिनेमा को जो साथ में फिल्में दीं, उन पर गहरी बातचीत है। इसी तरह ‘द गोल्डन ईयर ऑफ विद जावेद अख्तर’ में भी जावेद अख्तर के लिखे गानों की अनकही कहानियां सुनाई गईं। इस सीरीज को जावेद अख्तर ने होस्ट किया था। 


Documentary On Bollywood Family Or Actors Dining With The Kapoors The Romantics The Roshans Angry Young Men

4 of 5

डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’
– फोटो : सोशल मीडिया

द रोमांटिक्स

ओटीटी पर ही आई एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ में यश चोपड़ा का हिंदी सिनेमा में क्या योगदान रहा? उन्होंने कौन सी हिट फिल्मों से बॉलीवुड को आगे बढ़ाया। यशराज फिल्म की सफलता की कहानी कैसे शुरू हुई, यह सब कुछ इस सीरीज में दर्शकों को देखने को मिलेगा। खासकर जो दर्शक यश चोपड़ा के सिनेमा के कायल हैं, उन्हें यह डॉक्यूमेंट्री अच्छी लगेगी। 

 


Documentary On Bollywood Family Or Actors Dining With The Kapoors The Romantics The Roshans Angry Young Men

5 of 5

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल डॉक्यूमेंट्री
– फोटो : इंस्टाग्राम: @nayanthara

एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री

कुछ समय पहले साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा पर बनीं एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज में उनके फिल्मी सफर और निजी जिंदगी को दिखाया गया। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘नयनतारा-बियॉन्ड द फेयरीटेल’ था। इसी तरह सिंगर हनी सिंह की जिंदगी, म्यूजिक को लेकर भी एक डॉक्यमेंट्री ड्रामा फिल्म बनी है, इसमें हनी के स्ट्रगल की कहानी को कहा गया है। इस डॉक्यमेंट्री का नाम ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *