Drishyam 3: “अतीत कभी शांत नहीं रहता”, धांसू अंदाज में मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ का किया एलान

Drishyam 3: “अतीत कभी शांत नहीं रहता”, धांसू अंदाज में मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ का किया एलान



1 of 5

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal




Trending Videos

Drishyam 3 Mohanlal and Jeethu Joseph Reunite for Third Part of Super hit franchise Details Inside

2 of 5

जेलर में मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम

मोहनलाल ने कंफर्म की दृश्यम 3

मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा, “अतीत कभी शांत नहीं रहता। दृश्यम 3 कंफर्म।” इस एलान के बाद फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्लासिक क्रिमिनल वापस आ रहा है।” एक और यूजर ने लिखा, “इस फिल्म के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।” इसके अलावा और भी यूजर्स कमेंट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।


Drishyam 3 Mohanlal and Jeethu Joseph Reunite for Third Part of Super hit franchise Details Inside

3 of 5

मोहनलाल का स्वैग है निराला
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal

2013 में आई थी फिल्म

‘दृश्यम’ फिल्म जॉर्जकुट्टी (मोहनलाल) और उनके परिवार की संघर्षपूर्ण कहानी को बयां करती है। फिल्म में वह उस समय संदेह के घेरे में आ जाते हैं जब पुलिस इंस्पेक्टर जनरल के बेटे की हत्या हो जाती है। इस फिल्म को एंटनी पेरुंबवूर ने आशीर्वाद सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। यह साल 2013 में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी।

Chhaava: मुंबई में इस वजह से रुका ‘छावा’ का शो, पांच घंटे चला हंगामा; फिर शिवसेना ने…


Drishyam 3 Mohanlal and Jeethu Joseph Reunite for Third Part of Super hit franchise Details Inside

4 of 5

मोहनलाल
– फोटो : एएनआई

2022 में आया था सीक्वल

फिल्म के सफलता को देखते हुए ‘दृश्यम’ का सीक्वल ‘दृश्यम 2’ 2022 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। ‘दृश्यम’ की अपार सफलता और सराहना के बाद अब तक इस फिल्म को कई भाषाओं में रीमेक किया जा चुका है। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, चाइनीज और सिंहली भाषा शामिल हैं। 


Drishyam 3 Mohanlal and Jeethu Joseph Reunite for Third Part of Super hit franchise Details Inside

5 of 5

दृश्यम 2
– फोटो : यूट्यूब

हिंदी में फिल्म रही थी जबर्दस्त हिट

हिंदी में बनी दृश्यम फ्रेंचाइजी की फिल्मों में अजय देवगन नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर हिंदी संस्करण ने जमकर कमाई की थी। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म के दूसरे भाग ने टिकट खिड़की पर  239.67 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

संबंधित वीडियो




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *