- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Dino Morea Recorded His Statement After Reaching The ED Office For The Investigation Related To The Alleged Rs 65 Crore Mithi River Desilting Case
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिनो मोरिया इसी साल नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में नजर आए हैं।
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया गुरुवार सुबह ED (एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) के दफ्तर पहुंचे। उनसे लगातार मीठी नदी घोटाले के मामले पूछताछ जारी है, आज उन्होंने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है। डिनो को समन कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हालांकि वो कल नहीं पहुंचे थे। कुछ समय पहले ही इस मामले में ED ने एक्टर के घर पर रेड की थी।
डिनो मोरिया सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर साउथ मुंबई में स्थित बलार्ड स्टेट के दफ्तर पहुंचे थे। एक्टर के भाई सेंटिनो भी जांच के दायरे में हैं, वो भी उनके साथ पहुंचे थे।

डिनो मोरिया तीसरी बार बयान दर्ज करवाने ED के दफ्तर पहुंचे हैं।

डिनो के भाई सैंटिनो भी जांच के दायरे में हैं।
मीठी नदी की सफाई के चलते 65 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। जांच में डिनो के कुछ फायनेंशियल ट्रांजैक्शंस मिले हैं, जो इस मामले के मुख्य आरोपी के साथ हुए थे। इसी मामले में उनका बयान दर्ज करवाया जा रहा है।
इससे पहले 12 जून को भी ED ने डिनो मोरिया से पूछताछ की थी। 6 जून को इस मामले में डिनो मोरिया के मुंबई स्थित घर में छापा मारा गया था। इस मामले में मुंबई और कोच्चि के करीब 15 ठिकानों पर रेड की गई थी।
कैसे मामले से जुड़ा डिनो मोरिया का नाम?
दरअसल, मुंबई महानगरपालिका द्वारा मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी। इसके लिए स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से बड़ी रकम पर लिया था।
मामले की जांच में सामने आया कि केतन कदम और जय जोशी ने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सफाई के नाम 65 करोड़ रुपए का घोटाला किया।
जब घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच हुई तो इसमें एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई का नाम सामने आया। दोनों ने कई मौकों पर केतन कदम से बात की थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि डिनो मोरिया और केतन महज दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके बीच पैसों का लेन-देन भी हो सकता है। यही वजह है कि डिनो को जांच के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताते चलें कि डिनो मोरिया नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स में नवाब सलाउद्दीन के रोल के चलते चर्चा में हैं। आने वाले दिनों में वो मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। डिनो मोरिया ने 1999 की फिल्म प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें असल पहचान 2000 में रिलीज हुई फिल्म राज से मिली थी।