पिछले दिनों रिलीज हुए गाने ‘सफायर’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस गाने में ब्रिटिश सिंगर एड शीरन, बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और एक्टर शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही गाने के वीडियो को भारत में ही फिल्माया गया। इस वीडियो में भारत की, यहां के लोगों की एक शानदार झलक मिलती है। गाने के वीडियो की मेकिंग के बारे में हाल ही में एड शीरन ने कई बातें साझा की। इससे जुड़ा एक बीटीएस वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
Trending Videos
बीटीएस वीडियो के साथ लिखा खास कैप्शन
एड शीरन ने ‘सफायर’ सॉन्ग का जो बीटीएस वीडियो साझा किया है, उसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है। वह लिखते हैं, ‘सफायर वीडियो का एक-एक शॉट को लेने के लिए हमें क्या करना पड़ा। हमने पूरे वीडियो को 3 सप्ताह में फिल्माया, जो हिस्ट्री में मेरा सबसे लंबा वीडियो शूट होना चाहिए। लेकिन यह देखने लायक वीडियो था। आई लव यू इंडिया। आप पूरा वीडियो YouTube पर देख सकते हैं।’