{“_id”:”67a329001276cc0cda0cf65c”,”slug”:”english-singer-ed-sheeran-meets-ar-rahman-before-chennai-concert-share-2025-02-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ed Sheeran: चेन्नई कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने की ए.आर रहमान से मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
एड शीरन के साथ रहमान और उनके बेटे अमीन
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ arrahman
विस्तार
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन चेन्नई में वाईएमसीए ग्राउंड में गुरुवार को अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। इस कॉन्सर्ट से पहले उनकी मुलाकात सिंगर-कंपोजर ए.आर रहमान और उनके बेटे ए.आर अमीन से हुई। इस मुलाकात की तस्वीरों को ए.आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।