Ed Sheeran: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन को अरमान मलिक ने कराई नवाबों के शहर की सैर, आज हैदराबाद में है कॉन्सर्ट

Ed Sheeran: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन को अरमान मलिक ने कराई नवाबों के शहर की सैर, आज हैदराबाद में है कॉन्सर्ट



हैदराबाद में अरमान मलिक के साथ एड शीरन
– फोटो : इंस्टाग्राम-@armaanmalik

विस्तार


सिंगर अरमान मलिक आज रात यानी 2 फरवरी को ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट की ओपनिंग करने वाले हैं। वह आज दिन भर एड शीरन के साथ हैदराबाद में देखे गए। अरमान ने एड शीरन को नबावों के शहर की सैर कराई। 

Trending Videos

चारमीनार के आगे फोटो लेते नजर आए 

सिंगर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एड शीरीन के साथ जो फोटो शेयर की हैं, उसमें वे दोनों  हैदराबाद की शान चारमीनार के आगे नजर आ रहे हैं। साथ ही एक बग्गी गाड़ी के आगे भी अरमान और एड शीरन ने फोटो क्लिक की हैं। हैदराबाद की सैर करके एड शीरीन काफी खुश नजर आए। 

अरमान के फेवरेट हैं एड शीरन  

अरमान मलिक अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखते हैं, – ‘एड शीरीन के साथ हैदराबाद में आज का दिन बहुत फन से भरा रहा। आप सबसे भी मिलने का इंतजार है।’  अपनी एक और पोस्ट में अरमान मलिक ने एड शीरन को अपना फेवरेट बताया।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik)

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *