Eid ul Fitr: ईद पर प्रियंका चोपड़ा ने भेजा मोहब्बत का पैगाम, सुष्मिता सेन से शूरा तक इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

Eid ul Fitr: ईद पर प्रियंका चोपड़ा ने भेजा मोहब्बत का पैगाम, सुष्मिता सेन से शूरा तक इन सेलेब्स ने भी दी बधाई



हर त्योहार पर बॉलीवुड में भी अलग रौनक देखने को मिलती है। सितारे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बधाईयां देते हैं। अब जब मौका ईद का है तो कई सितारों ने मुबारकबाद दी है। आज सोमवार 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फिल्मी हस्तियों ने भी पोस्ट शेयर कर मोहब्बत का पैगाम भेजा है और शुभचिंतकों की खुशहाली के लिए दुआ की है।




Trending Videos

Eid ul Fitr: sshura Khan to Sushmita Sen Priyanka Chopra Sonakshi Sinha celebs extends wishes on Eid

2 of 5

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम@priyankachopra


देसी गर्ल ने भेजा प्यार का पैगाम

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ईद की बधाई दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जो लोग ईद मना रहे हैं, उन सभी को खूब बधाई। आप सभी के लिए मोहब्बत भेज रही हूं। आपका जीवन रौशन रहे’।


Eid ul Fitr: sshura Khan to Sushmita Sen Priyanka Chopra Sonakshi Sinha celebs extends wishes on Eid

3 of 5

सुष्मिता सेन
– फोटो : इंस्टाग्राम @ sushmitasen47


सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘चांद मुबारक’

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘चांद मुबारक’। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘प्यार और दुआएं’। 


Eid ul Fitr: sshura Khan to Sushmita Sen Priyanka Chopra Sonakshi Sinha celebs extends wishes on Eid

4 of 5

दीपिका कक्कड़
– फोटो : इंस्टाग्राम @ ms.dipika


दीपिका ने लगवाई मेहंदी

चर्चित टेलिविजन अदाकारा दीपिका कक्कड़ ने भी ईद पर फैंस को बधाई दी हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मेहंदी रचाती नजर आ रही हैं। इसके साथ लिखा है, ‘सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक’।

 


Eid ul Fitr: sshura Khan to Sushmita Sen Priyanka Chopra Sonakshi Sinha celebs extends wishes on Eid

5 of 5

शूरा खान-अरबाज, जहीर-सोनाक्षी
– फोटो : इंस्टाग्राम


शूरा और सोनाक्षी ने दी बधाई

खान परिवार की बहूरानी शूरा ने भी ईद पर फैंस को बधाई दी हैं। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने भी फैंस को ईद पर बधाई दी हैं। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *