‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे अब एक और लव स्टोरी लेकर आने वाले हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही उनकी आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर फैंस उत्साहित हैं। अब फिल्म एक्टर ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर भी जानकारी दी है।
सामने आया नया पोस्टर
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर आज फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में आग लगी हुई है, जो दिल के आकार में नजर आ रही है। इस जलते हुए दिल के अंदर फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सोनम बाजवा गुस्से में नजर आ रही हैं, जबकि हर्षवर्धन राणे की आंखों से आंसू बह रहे हैं।
कल सामने आएगा टीजर
इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और टीजर के सामने आने की तारीख भी मेकर्स ने जारी कर दी है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस दीवाली दीये ही नहीं, दिल भी जलेंगे। मोहब्बत से टकरायेगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दीवानियत।” इसके साथ ही मेकर्स ने बता दिया है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल दीवाली पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जबकि इस रोमांटिक फिल्म का टीजर कल यानी 22 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
दीवाली पर ‘थामा’ से होगी टक्कर
रिलीज डेट सामने आते ही ये भी साफ हो गया है कि हर्षवर्धन राणे की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना के साथ होगी। दरअसल, दीवाली पर ही दिनेश विजन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ से होने वाला है। हाल ही में ‘थामा’ का टीजर सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया गया है और दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हैं।
वहीं हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग और ‘सनम तेरी कसम’ के बाद उनकी ये अगली रोमांटिक फिल्म है। इसलिए इस फिल्म को लेकर भी लोगों में उत्साह है। ऐसे में संभव है कि इस दीवाली एक रोमांचक बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल सकता है।
मिलाप जावेरी ने किया है निर्देशन
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि ये एक रोमांटिक-लव स्टोरी होने वाली है।