फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज हुई है। यह अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। निर्देशक एकता कपूर ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और साथ ही फिल्म के एक कलाकार के लिए लिखा ‘बॉस इन फॉर्म’… क्या आप बता सकते हैं कौन है वह कलाकार, जिसके अभिनय की दीवानी हो गई हैं एकता…
Trending Videos
2 of 5
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय के अभिनय की हुई तारीफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies
यह फिल्म रघु और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की सच्ची कहानी बताती है। फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो हत्याकांड के पीड़ितों के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ते हैं। अक्षय के अलावा आर माधवन उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे युवा वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफ मिल रही है।
3 of 5
‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म को लेकर एकता ने दी है अपनी प्रतीक्रिया
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
एकता कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म और इसके अभिनेताओं की प्रशंसा की। एकता ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अक्षय की तारीफ करते हुए लिखा, “बॉस इज फॉर्म।”
4 of 5
एकता ने अनन्या के अभिनय की भी तारीफ की
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
एकता कपूर ने अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे की भी अभिनय की तारीफ की है। एकता ने अनन्या की तारीफ करते हुए हैंडशेक का इमोजी बनाया है।
5 of 5
अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं
– फोटो : इंस्टाग्राम- @akshaykumar
रिलीज से पहले दिल्ली में फिल्म की खास स्क्रीनिंग हुई, जहां दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इसे बेहद भावनात्मक बताया।अक्षय कुमार जल्द ही हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, वेलकम..टू द जंगल, भूत बंगला और हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे।