करण वीर मेहरा ने गुरुवार को पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें वह एक भावुक कविता बोलते नजर आए। इस वीडियो को लेकर टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ट्रोल हो गए। अब इसी वीडियो पर इंफ्लुएंसर एल्विश यादव ने भी करण को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर ही करण से सवाल किया है?
ये खबर भी पढ़ें: Elvish Yadav: सुदेश लहरी ने उड़ाया एल्विश यादव का मजाक, पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक को लेकर भी बहुत कुछ कहा
एल्विश यादव ने भी किया करण को ट्रोल
एल्विश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट की, जिसमें करण वीर मेहरा की कविता वाली वीडियो शेयर की। साथ ही एक कैप्शन भी एल्विश ने लिखा है। एल्विश लिखते हैं, ‘पाकिस्तान से वोट आया था भाई।’ एल्विश का यह सवाल करण से इसलिए है क्योंकि ‘बिग बॉस 18’ के दौरान करण वीर मेहरा को पाकिस्तानी फैंस से भी सपोर्ट मिला। जब करण ‘बिग बॉस 18’ में बतौर प्रतियोगी शामिल थे तो उन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने भी सपोर्ट किया। खासकर करण की बोली गई शायरी को वहां खूब पसंद किया गया।
ये खबर भी पढ़ें:Elvish Yadav: ‘मनारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है…’, यूट्यूबर एल्विश ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा
ऑडिशन क्लिप जैसा था करण का वीडियो
जिस वीडियो और कविता को लेकर करण ट्रोल हो रहे हैं, उसकी कुछ पक्तियां इस तरह से हैं, ‘बांट दिया इस धरती को, क्या चांद सितारों का होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आबे जमजम भी पानी है। पंडित भी पिए मौला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद है एक, एक हवा में सांस है सबकी। नस्लों का करें जो बंटवारा, रहभर वो कौन ढोंगी है। सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ी है? बांट दिया इस धरती को, कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई। बस सबने इंसान ना होने की है कसम खाई।’ कविता से लोगों को समस्या नहीं लगी लेकिन जिस ढंग से करण वीर मेहरा कविता पढ़ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह कोई ऑडिशन दे रहे हों। रिंग लाइट लगाकर वह कैमरे के सामने बैठकर कविता पढ़ रहे थे। इसी वजह से यूजर्स ने करण को ट्रोल किया।