Emergency: फैन ने ‘इमरजेंसी’ के लिए की ऑस्कर की मांग, कंगना रनौत बोलीं- अमेरिका अपने पास ही रखें अपना अवॉर्ड

Emergency: फैन ने ‘इमरजेंसी’ के लिए की ऑस्कर की मांग, कंगना रनौत बोलीं- अमेरिका अपने पास ही रखें अपना अवॉर्ड



कंगना रनौत की इमरजेंसी पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और वह इंस्टाग्राम पर इसके लिए नई प्रतिक्रियाएं और समीक्षाएं साझा कर रही हैं। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसे ओटीटी पर काफी प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ भी की है और एक फैन ने तो इसके ऑस्कर जीतने तक की बात कह दी। हालांकि, इस पर कंगना का जवाब चौंकाने वाला रहा।




Trending Videos

Kangana Ranaut says America can keep their silly award as fan says Emergency deserves Oscars

2 of 5

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut


ऑस्कर अवॉर्ड पर क्या बोलीं कंगना

दरअसल, फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे भारत से ऑस्कर में जाना चाहिए। कंगना, क्या फिल्म है।’ इस पर कंगना ने ट्वीट को रीपोस्ट किया और लिखा, ‘लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा, कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं। यह इमरजेंसी में उजागर हो गया है। वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर अवॉर्ड अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।’

Kannappa: कब जारी होगा ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर? विष्णु मांचू अपडेट साझा कर बोले- यह तैयार करना सबसे मुश्किल था…


Kangana Ranaut says America can keep their silly award as fan says Emergency deserves Oscars

3 of 5

इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut


संजय गुप्ता ने भी की कंगना की तारीफ

इसके साथ ही फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मैंने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखी। सच कहूं तो मैंने इसे देखने की योजना नहीं बनाई थी, क्योंकि मैंने पहले ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था। मुझे खुशी है कि मैं गलत था। कंगना की परफॉरमेंस और डायरेक्शन दोनों ही शानदार फिल्म है। बेहतरीन और विश्व स्तरीय।’


Kangana Ranaut says America can keep their silly award as fan says Emergency deserves Oscars

4 of 5

इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut



Kangana Ranaut says America can keep their silly award as fan says Emergency deserves Oscars

5 of 5

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut


नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही फिल्म

‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और रविवार शाम तक यह फिल्मों की सूची में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। इसके बाद अजय देवगन की ‘आजाद’ और नागा चैतन्य-साई पल्लवी की ‘तंडेल’ का स्थान है। ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। इसे जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *