Emergency Trailer Release: राजनीति में कोई सगा नहीं, ‘मैं ही केबिनेट हूं’, रिलीज हुआ ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर

Emergency Trailer Release: राजनीति में कोई सगा नहीं, ‘मैं ही केबिनेट हूं’, रिलीज हुआ ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर



1 of 6

फिल्म ‘इमरजेंसी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें हर तरह के राजनीतिक पहलुओं को दिखाया गया है। रोंगटे खड़े कर देना वाला यह ट्रेलर हर किसी को पसंद आ रहा है। आखिरकार, फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।




Emergency Trailer Release Defining chapter in Indian History kangana ranaut anupam kher

2 of 6

कंगना रनौत
– फोटो : सोशल मीडिया

 कंगना रनौत अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है, जिसमें इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।


Emergency Trailer Release Defining chapter in Indian History kangana ranaut anupam kher

3 of 6

फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी
– फोटो : सोशल मीडिया

कंगना रनौत ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर अपलोड किया है, जिसका लिंक उनकी बायो प्रोफाइल में दिया गया है। कंगना रनौत ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।’ आगे कंगना ने देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में लिखा, ‘इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया।’ आगे कंगना ने लिखा, ‘इमरजेंसी का ट्रेलर मेरी बायो में है’


Emergency Trailer Release Defining chapter in Indian History kangana ranaut anupam kher

4 of 6

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया

कुछ ही दिन पहले निर्माताओं ने फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज किया था, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया। मेकर्स ने टीजर रिलीज के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की थी। आज ट्रेलर रिलीज के बाद भी प्रशंसक अपनी राय लगातार दे रहे हैं।

AR Rahman: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता का आज है 58वां जन्मदिन, ए आर रहमान के मशहूर गानों की पूरी लिस्ट

 


Emergency Trailer Release Defining chapter in Indian History kangana ranaut anupam kher

5 of 6

प्रशंसकों को पसंद आ रहा है इमरजेंसी में कंगना का लुक
– फोटो : सोशल मीडिया

कंगना के प्रशंसक लगातार यूट्यूब पर ट्रेलर पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक्टिंग कंगना हैं और कंगना ही एक्टिंग क्वीन हैं।’, एक यूजर ने लिखा, ‘इमरजेंसी ग्रेंड रिलीज 17 जनवरी 2025।’ एक और प्रशंसक ने लिखा, ‘फिल्म की कास्टिंग बेहतरीन है।’

Shahid Kapoor: देवा स्टार शाहिद कपूर ने महिला प्रशंसक के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, नेटिजेंस ने बरसाया प्यार

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *