Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ के अलावा 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कौन रही हिट और फ्लॉप

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ के अलावा 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कौन रही हिट और फ्लॉप



बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ आज 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान की पुरानी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया? आइए, उनकी जानते हैं उनकी 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। 

 




Trending Videos

emraan hashmi movies box office collection of Ground Zero Murder Raaz Zeher Gangster Tiger 3  selfie

2 of 12

फिल्म मर्डर
– फोटो : सोशल मीडिया


मर्डर

2004 में रिलीज हुई इमरान हामशी की फिल्म ‘मर्डर’ उनके करियर की पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में इमरान के अलावा मल्लिका शेहरावत ने अभिनय किया है। सस्पेंस थ्रिलर और बोल्ड सींस से भरी यह फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने इमरान को रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया और निर्माण मुकेश भट्ट ने किया है। 

 


emraan hashmi movies box office collection of Ground Zero Murder Raaz Zeher Gangster Tiger 3  selfie

3 of 12

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


जहर

उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी के साथ इमरान हाशमी की थ्रिलर फिल्म ‘जहर’ दर्शकों को खूब पसंद आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में कहानी के साथ ही दर्शकों को इसके गाने भी बेहद पसंद आए। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी और इसका निर्माण महेश भट्ट ने किया है। 


emraan hashmi movies box office collection of Ground Zero Murder Raaz Zeher Gangster Tiger 3  selfie

4 of 12

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


सेल्फी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म “सेल्फी” ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म मलयालम फिल्म “ड्राइविंग लाइसेंस” का हिंदी रीमेक है। फिल्म को रिलीज के बाद बहुत कम सफलता मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।

 


emraan hashmi movies box office collection of Ground Zero Murder Raaz Zeher Gangster Tiger 3  selfie

5 of 12

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


आशिक बनाया आपने

2005 में आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ का म्यूजिक सुपरहिट रहा और इमरान की रोमांटिक इमेज को मजबूत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपनी लागत निकालते हुए लगभग 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस फिल्म में इमरान के अलावा सोनू सूद और तनुश्री दत्ता ने अभिनय किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *