Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, जानिए आलिया भट्ट की तारीफ में अभिनेता ने क्या कहा?

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, जानिए आलिया भट्ट की तारीफ में अभिनेता ने क्या कहा?



बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी कजिन आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में इमरान से आलिया की कामयाबी और नेपोटिज्म को लेकर सवाल किए गए। इमरान ने इस पर खुलकर जवाब देते हुए कहा कि आलिया ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी के लिए रास्ता आसान करती है, लेकिन आलिया का स्टारडम उनकी अपनी मेहनत का नतीजा है।

Rajkummar Rao: जब राजकुमार राव ने निभाया 324 साल बूढ़े व्यक्ति का किरदार, सभी ने कहा- ‘ये तो कोई भी…’




Trending Videos

Ground Zero Actor Emraan Hashmi Praises Alia Bhatt Says She is a Fantastic Actor

2 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


इमरान ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात

रणवीर ने जब इमरान से पूछा कि क्या महेश भट्ट के लंबे करियर का आलिया को फायदा मिला? इस पर जवाब देते हुए इमरान ने बेहद साफगोई से जवाब देते हुए कहा, “हर पीढ़ी अपने बच्चों के लिए एक सीढ़ी की तरह काम करती है। मेरे पिता या दादा-दादी से मुझे जो सीख मिली, उसने मुझे इंडस्ट्री को समझने में मदद की। ठीक वैसे ही, महेश भट्ट ने आलिया को सलाह और अनुभव जरूर दिए होंगे। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि आलिया की कामयाबी सिर्फ इस वजह से है।” इमरान ने साफ किया कि फिल्म इंडस्ट्री में बिना बैकग्राउंड वाले लोग भी सुपरस्टार बने हैं, लेकिन जिन्हें मार्गदर्शन मिलता है, उनके लिए रास्ता थोड़ा आसान हो जाता है।

Nitanshi Goel: रियल लाइफ में भी संस्कारी हैं ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’, जानिए फैंस क्यों कर रहे जमकर तारीफ


Ground Zero Actor Emraan Hashmi Praises Alia Bhatt Says She is a Fantastic Actor

3 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम- @therealemraan


आलिया की मेहनत की जमकर की तारीफ

इमरान ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा, “आलिया अपने दम पर स्टार बनी हैं। उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, वह उनकी मेहनत और प्रतिभा का नतीजा है। एक्टिंग का सफर बहुत अकेला होता है। आपको खुद कैमरे के सामने जाकर परफॉर्म करना पड़ता है। इसमें कोई और आपकी मदद नहीं कर सकता।” इमरान ने यह भी कहा कि आलिया बेहद मेहनती हैं और अपनी हर भूमिका में जान डाल देती हैं। 


Ground Zero Actor Emraan Hashmi Praises Alia Bhatt Says She is a Fantastic Actor

4 of 5

आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt


पहले शॉट से पहले डर गई थीं आलिया

इमरान ने इस बातचीत के दौरान एक पुराना किस्सा भी साझा किया जो आलिया के संघर्ष को बयां करता है। उन्होंने कहा, “जब आलिया को अपना पहला शॉट देना था तो वह बहुत घबराई हुई थीं। वह ऑफिस आईं और मुझसे सलाह मांगने लगीं। अगले दिन उनका पहला शॉट था, इसलिए वह काफी नर्वस थीं। लेकिन सच कहूं तो उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं थी। वह खुद में एक शानदार एक्टर हैं।” 


Ground Zero Actor Emraan Hashmi Praises Alia Bhatt Says She is a Fantastic Actor

5 of 5

आलिया भट्ट, इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम


इमरान की कजिन हैं आलिया

क्या आप जानते हैं कि इमरान और आलिया कजिन्स हैं? इमरान की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली (जिन्हें पूर्णिमा दास वर्मा के नाम से जाना जाता था) और महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली बहनें थीं। यानी आलिया, जो महेश भट्ट की बेटी हैं, इमरान की कजिन हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *