Site icon bollywoodclick.com

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, इस फिल्म के तीसरे भाग की चल रही तैयारी

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, इस फिल्म के तीसरे भाग की चल रही तैयारी



इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अपनी अलग राह बनाई है। साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इमरान ने हमेशा ऐसे किरदार चुने जो आम हीरो की छवि से हटकर थे। चाहे ‘मर्डर’ और ‘अक्सर’ जैसे बोल्ड थ्रिलर हों या ‘जन्नत’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी दमदार फिल्में, इमरान ने हर बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब उनकी नई एक्शन फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर लगातार हो रही बात के बीच अभिनेता ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है।

Hina Khan: ‘मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं और भारतीयों से माफी मांगती हूं’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोलीं हिना




Trending Videos

2 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


‘जन्नत 3’ पर दिया अपडेट


3 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम- @therealemraan


मजबूत कहानी चाहते हैं इमरान

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ फ्रेंचाइजी के नाम पर फिल्म नहीं बनाएंगे। कहानी पर अभी काम चल रहा है और हम नए आइडियाज पर विचार कर रहे हैं।” यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर होगी या फिर किसी महत्वाकांक्षी ‘बैड बॉय’ की कहानी होगी यह अभी तय नहीं है। इमरान चाहते हैं कि ‘जन्नत 3’ की कहानी मजबूत हो और पिछली फिल्मों की विरासत को बरकरार रखे।


4 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


‘सीरियल किसर’ से स्टार बनने तक का सफर

करियर के शुरुआती दिनों में इमरान अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन्स और ‘ग्रे’ किरदारों की वजह से सुर्खियों में आए थे। ये किरदार न पूरी तरह अच्छे होते थे, न बुरे। अभिनेता ने कहा, “2003 में ‘फुटपाथ’ से मैंने जो शुरुआत की। वह अलग फिल्म थी। अगर मैं पारंपरिक, नेकदिल वाले किरदार निभाता तो शायद सफल नहीं होता। मुझे लगता है कि मैं उन किरदारों में फिट नहीं बैठता था। मैंने दर्शकों को एक ऐसे अभिनेता का नया अनुभव दिया जो गलत काम करता है, लेकिन लोग फिर भी उसे पसंद करते हैं और हां, आखिर में उसकी कहानी में सुधार का रास्ता भी होता है।” 


5 of 5

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan


‘ग्राउंड जीरो’ की वजह से चर्चा में इमरान

हाल ही में इमरान की नई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह कोई साधारण युद्ध फिल्म नहीं है। यह बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की सच्ची कहानी है, जिन्होंने 2001 के संसद हमले के पीछे के आतंकवादी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के जरिए इमरान एक बार फिर अपने फैंस को एक नया और दमदार किरदार देने को तैयार हैं।


Exit mobile version