बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी हाल ही में एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए, जो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी पर आधारित है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं आप ‘ग्राउंड जीरो’ के ओटीटी पर आने से पहले इमरान की कई फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं।
Trending Videos
2 of 6
इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan
व्हाई चीट इंडिया
‘व्हाई चीट इंडिया’ यह फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को दिखाती है। इमरान हाशमी इसमें राकेश सिंह का किरदार निभाते हैं, जो छात्रों को नकल करवाता है और सिस्टम की खामियों को उजागर करता है। ‘व्हाई चीट इंडिया’ को आप जी5 ओटीटी प्ले प्रीमियम पर देख सकते हैं।
3 of 6
इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealemraan
टाइगर्स
‘टाइगर्स’ यह कहानी एक दवा विक्रेता अयान की है, जो अपनी कंपनी के खतरनाक शिशु फार्मूले के खिलाफ मुखबिर बन जाता है। इसमें इमरान हाशमी, गीतांजलि थापा और डैनी ह्यूस्टन मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘टाइगर्स’ को भी आप जी5 ओटीटी प्ले प्रीमियम पर देख सकते हैं।
फिल्म ‘गुड बॉय, बैड बॉय’ दो कॉलेज छात्रों, राजन और राजू मल्होत्रा, की कहानी है, जिनके नाम एक जैसे हैं। गलती से उनकी क्लास बदल जाती है, जिससे मजेदार और रोचक घटनाएं होती हैं। ‘गुड बॉय, बैड बॉय’ को भी आप जी5 ओटीटी प्ले प्रीमियम पर देख सकते हैं।
फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इमरान हाशमी आतिश रहमान नाम के खतरनाक आईएसआई एजेंट का किरदार निभाते हैं, जो भारत और पाकिस्तान के लिए खतरा बनता है। ‘टाइगर 3’ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।