Site icon bollywoodclick.com

Emraan Hashmi: क्या इमरान हाशमी फिर से लेकर आ रहे हैं ‘आवारापन’? पोस्ट ने फैंस में मचाई खलबली

Emraan Hashmi: क्या इमरान हाशमी फिर से लेकर आ रहे हैं ‘आवारापन’? पोस्ट ने फैंस में मचाई खलबली


इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने ‘आवारापन’ फिल्म से जुड़ा एक क्लिप शेयर करके दर्शकों को दुविधा में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि क्या दोबारा रिलीज हो रही ‘आवारापन’ या बन रहा इसका सीक्वल।

Trending Videos

नाव पर जाते दिखे अभिनेता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में इमरान हाशमी जैसे दिखने वाला किरदार नाव से किसी रहस्यमयी जगह पर जाते दिख रहा है। साथ ही वीडियो में वह कबूतर को पिंजरे से आजाद करते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो में ‘आवारपन’ फिल्म का संवाद भी सुनाई देता है, उसके लिरिक्स के साथ। वीडियो के बैकग्राउंड में 2007 में आई फिल्म ‘आवारपन’ का ‘तो फिर आओ’ संगीत भी बज रहा है।

 

यह खबर भी पढ़ें: Films on Eid: सलमान के अलावा इन अभिनेताओं की ईद पर रिलीज हुई फिल्म, दर्शकों का जीता दिल

आवारापन 2 की अटकलें

इस वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। इमरान हाशमी के इस पोस्ट ने उनके फैंस के अंदर एक अलग ही रोमांच पैदा कर दिया है। इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सभी अभिनेता का सिनेमाई परदे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि क्या ‘आवारापन 2’ आ रही है। कुछ यूजर कह रहे हैं कि क्या यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: Nadaaniyan Review: इस बार छोटे नवाब की ‘खुशी’ को लगी नेटफ्लिक्स की नजर, डेब्यू फिल्म के ये रहे पांच गुनेहगार

2007 में रिलीज हुई थी यह फिल्म

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन के अलावा आशुतोष राणा, मृणालिनी शर्मा, आशीष विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म की कहानी ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया था।

 



Exit mobile version