EXCLUSIVE: ‘हीरामंडी’ के बाद अध्ययन सुमन के लिए नहीं खुले दरवाजे, एक्टर का छलका दर्द, ‘पापा सीन देखकर रो पड़े’

EXCLUSIVE: ‘हीरामंडी’ के बाद अध्ययन सुमन के लिए नहीं खुले दरवाजे, एक्टर का छलका दर्द, ‘पापा सीन देखकर रो पड़े’


संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंदी’ से मिली जबरदस्त तारीफ के बाद भी इंडस्ट्री का वैसा साथ ना मिलना, जैसा उम्मीद थी लेकिन अध्ययन सुमन ने हार नहीं मानी। अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में उन्होंने अपने संघर्ष, फैसलों और फिल्मों के बजट की हकीकत से पर्दा उठाया। जानिए कैसे उन्होंने मुश्किलों का सामना किया और इंडस्ट्री के हालात पर क्या कहा।

Trending Videos

‘हीरामंदी’ के बाद आपको इतना प्यार मिला, लेकिन इंडस्ट्री का रिस्पॉन्स वैसा क्यों नहीं रहा, जैसा उम्मीद थी?

‘सच कहूं तो, मुझे लगा था ‘हीरामंदी’ के बाद सब कुछ बदल जाएगा। इतना प्यार और तारीफ मिली, मेरे सीन भी खूब वायरल हुए, लेकिन इंडस्ट्री से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा मैंने सोचा था। अब एक साल से ऊपर हो गया है, लेकिन आज तक मुझे वो फिल्में नहीं मिलीं जो मिलनी चाहिए थीं। ये बात दिल को थोड़ा चुभती है। जब दिल से मेहनत करो और ऑडियंस भी तुम्हें पसंद करे, तो उम्मीद होती है इंडस्ट्री भी साथ देगी।

इस साल मेरी तीन फिल्में हैं। दो वो जो पहले से शूट हुई थीं और एक नया प्रोजेक्ट जो ‘हीरामंदी’ के बाद साइन किया है। वो खास है। लेकिन सच कहूं तो फोन कॉल्स कम हो गए हैं, दरवाजे कम खुले हैं, मिलने वाले कम हुए हैं। ये मेरे लिए बड़ा सच सामने आना जैसा है।’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Adhyayan S Suman (@adhyayansuman)

कभी ऐसा लगा कि सब कुछ छोड़ दूं?

‘हां, एक दिन ऐसा जरूर आया जब लगा कि सब खत्म हो गया। लेकिन उसी दिन मैंने मन बनाया कि जो लोग मेरी हार देखना चाहते हैं, उन्हें मौका नहीं दूंगा। मैंने अपने सबसे मुश्किल वक्त से खुद को निकाला। मेरे लिए सफलता पैसे या हिट-फ्लॉप नहीं है। सफलता है- ईमानदार रहना, चाहे वक्त कैसा भी हो। मैं खुद को आज दुनिया का सबसे सफल इंसान मानता हूं क्योंकि मैं टूटा, लेकिन चलता रहा। काम मिलता रहे, यही दुआ है मेरी।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *