F1 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ब्रैड पिट ने काजोल को पछाड़ा, जानिए F1 ने कमाए कितने करोड़
gurutechtechnology@gmail.com
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फॉर्मूला वन रेसिंग पर आधारित फिल्म F1 आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ काजोल की बॉलीवुड फिल्म ‘मां’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है।
Trending Videos
2 of 5
पहले दिन का कलेक्शन
आज हॉलीवुड फिल्म F1 ने पहले दिन शुक्रवार को 3.24 करोड़ रुपये कारोबार किया है। जबकि काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ ने पहले दिन 3.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इन दोनों ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा।
3 of 5
फिल्म की स्टार कास्ट
F1 मूवी एक अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें ब्रैड पिट ने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई है, जो फॉर्मूला वन रेसिंग में वापस आता है। इसका निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। इसकी पटकथा एरेन क्रूगर ने लिखी है। यह फिल्म फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर आधारित है, जिसे FIA, इसकी शासी संस्था के सहयोग से बनाया गया है। फिल्म में डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेंजीस और जेवियर बार्डेम ने भी अहम भूमिका निभाई है।
4 of 5
भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
आज हॉलीवुड फिल्म F1 रिलीज हो चुकी है। वहीं F1 ने पहले दिन 3.24 की कमाई की है। आइए जानते हैं पिछली पांच हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। हॉलीवुड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ ने पहले दिन 4.2 करोड़ रुपये और फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने पहले दिन 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ‘स्नो व्हाइट’ ने पहले दिन 0.65 करोड़ रुपये और ‘अंटिल डॉन’ ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
5 of 5
फिल्म मां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
फिल्म मां
हॉरर फिल्म मां भी आज सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ‘मां’ ने 3.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह शैतान के ब्रह्मांड की अगली कड़ी है और इसमें दिखाया गया है कि एक मां अलौकिक शक्तियों से अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जाती है। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्त, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यसिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा सहायक भूमिकाओं में नजर आए।