F1 Day 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस की रेस में F1 ने ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ को दी शिकस्त, जानिए कलेक्शन

F1 Day 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस की रेस में F1 ने ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ को दी शिकस्त, जानिए कलेक्शन



सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ दर्शकों का ध्यान खींच रही है। इसके बाद 27 जून को फिल्म ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ रिलीज हुईं। इन्हीं दो भारतीय फिल्मों के साथ ही शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म ‘एफ 1’ ने भी भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी। जानते हैं आज रविवार को फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है?




Trending Videos

F1 Day 3 Box Office Collection: Brad Pitt Javier Bardem Tobias Menzies Kerry Condon Hollywood Movie Earning

एफ 1 बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


बॉलीवुड फिल्मों के सामने ‘एफ 1’ का कमाल

बॉलीवुड फिल्मों के सामने ‘एफ 1’ ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। पहले दो दिन इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। ओपनिंग डे पर ‘एफ 1’ ने  5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कल शनिवार को इसमें और बढ़त दर्ज हुई और कमाई करीब 7.75 करोड़ रुपये रही।


F1 Day 3 Box Office Collection: Brad Pitt Javier Bardem Tobias Menzies Kerry Condon Hollywood Movie Earning

फिल्म ‘F1’ में ब्रैड पिट
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘मां’ को दी ‘एफ 1’ ने शिकस्त

आज तीसरे दिन रविवार को हॉलीवुड फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नेट कलेक्शन 20.78 करोड़ रुपये हो गया है। यह हॉलीवुड फिल्म काजोल की फिल्म ‘मां’  को शिकस्त  दे रही है, जिसकी तीन दिनों की कमाई सिर्फ 16.57 करोड़ रुपये है। 


F1 Day 3 Box Office Collection: Brad Pitt Javier Bardem Tobias Menzies Kerry Condon Hollywood Movie Earning

F1
– फोटो : WB India youtube



F1 Day 3 Box Office Collection: Brad Pitt Javier Bardem Tobias Menzies Kerry Condon Hollywood Movie Earning

F1
– फोटो : WB India youtube


क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘F1’ की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, इसमें ब्रैड पिट एक रेसर (रेसिंग ड्राइवर) के रोल में हैं, जो तीस साल के बाद फॉर्मूला वन रेसिंग में वापस आता है। वह अपने एक साथी की टीम को टूटने से बचाने के लिए यह फैसला लेता है। फिल्म में रेसिंग सीन कमाल के हैं। रेसिंग या रेस ड्राइविंग को पसंद करने वालों को फिल्म रोमांचक लगेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *