हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट रेसिंग फिल्म ‘एफ 1’ लेकर आ रहे हैं। रिलीज से पहले न्यूयॉर्क के रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अब इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं। जिनमें कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई क्रिटिक्स फिल्म के एक्शन से काफी प्रभावित हैं। जानते हैं फिल्म के फर्स्ट रिव्यू और एक्स पर आई क्रिटिक्स की प्रतिक्रियाओं के बारे में।
एफ1 अच्छी फिल्म है
एक क्रिटिक्स ने फिल्म का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, ‘एफ1 एक बहुत अच्छी स्पोर्ट्स मूवी है। फिल्म थोड़ी लंबी है। ब्रैड पिट का शानदार अभिनय ये दिखाता है कि वह टॉम क्रूज की तरह एक जबरदस्त मूवी स्टार हैं। जोसेफ कोसिंस्की ने इस चीज को बेहतरीन तरीके से निर्देशित किया है। फिल्म में कई जबरदस्त रेसिंग सीन हैं।’
F1 is a damn good sports movie. While the script features every single cliché imaginable and the film as a whole is a bit overly long, Brad Pitt’s charismatic performance proves that he, just like Tom Cruise, is a true movie star. Joseph Kosinski directs the hell out of this… pic.twitter.com/QBa0f5JphD
— Scott Menzel (@ScottDMenzel) June 17, 2025
‘20 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक’
एक अन्य क्रिटिक्स रयान मैकक्वाडे ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘एफ1 साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है और पिछले बीस वर्षों की बेस्ट ब्लॉकबस्टर में से एक है। कोसिंस्की, ब्रुकहाइमर और कंपनी ने हर रेसिंग सीक्वेंस को काफी अच्छे से दिखाया है। इसे आईमैक्स में देखें!।’
#F1TheMovie is one of the best films of the year and one of the best blockbusters of the last twenty years. Kosinski, Bruckheimer, and company deliver cinematic perfection with each racing sequence, orchestrated by Claudio Miranda’s impeccable cinematography. SEE IT IN IMAX!!! pic.twitter.com/uxly1rVpRh
— Ryan McQuade (@ryanmcquade77) June 17, 2025
‘जरूर देखें एफ1’
फिल्म निर्माता और फोटोग्राफर टेविन डी.नेल्सन ने एफ1 को एक ऐसी फिल्म बताया जिसे आपको देखना चाहिए, चाहे आप इस खेल को पसंद करते हों या नहीं। उन्होंने लिखा, ‘एफ1 में वह सब कुछ है जो आप एक रेसिंग फिल्म में चाहते हैं। सभी रेसिंग सीन आपको अपनी सीट से बांधे रखेंगे। ब्रैड पिट और डैमसन इदरीस की की राइवलरी ने फिल्म को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया।’
#F1TheMovie everything you want in a racing film. All the racing scenes will have you at the edge of your seat. Brad Pitt and Damson Idris rivalry took the movie to the next level. You don’t have to be a F1 fan to enjoy this movie. pic.twitter.com/Xccc8HmVgT
— 00Tevin (@TevinDNelson1) June 17, 2025
फैंस को खुश करने वाली फिल्म
एक अन्य क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जोसेफ कोसिंस्की ने पागलपन भरे रेसिंग सीन और धमाकेदार साउंड डिजाइन के साथ आपको चौंका दिया है, जो गर्मियों की पार्टी को यादगार बनाता है। यह बेहतरीन तरीकों से एक पुराने जमाने की हॉलीवुड फैंस को खुश करने वाली फिल्म है।’
F1: THE MOVIE
Joseph Kosinski knocks you out w/ insane racing scenes & thunderous sound design delivering the party of the summer! A full team effort celebrating the intense calculated sport. Damson Idris is so charismatic. An old school Hollywood crowd pleaser in the best ways pic.twitter.com/KTPwO7u4kw
— Anthony (@AnAntLife) June 17, 2025
27 जून को रिलीज होगी फिल्म
जोसेफ कोसिंस्की द्वारा निर्देशित एफ1 में ब्रैड पिट के साथ डैमसन इदरीस प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में मैक्स वर्स्टैपेन, फर्नांडो अलोंसो, लुईस हैमिल्टन, कार्लोस सैन्ज, एस्टेबन ओकन, जॉर्ज रसेल, लांस स्ट्रोल, लैंडो नॉरिस और चार्ल्स लेक्लर सहित कई रियल लाइफ के फॉर्मूला 1 सितारे इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।