{“_id”:”67c1972565c794bbb104c7cf”,”slug”:”choreographer-farah-khan-hints-faisal-khan-marry-with-jannat-zubair-in-masterchef-show-2025-02-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Faisal Shaikh: जन्नत-फैजू के रिश्ते पर फराह ने दी बड़ी हिंट, बोलीं- ‘करा के रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की….’”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू इस समय मास्टरशेफ शो में नजर आ रहे हैं। मिस्टर फैजू के बारे में अफवाह है कि वह अभिनेत्री जन्नत जुबैर को डेट कर रहे हैं। इसी को लेकर फराह खान ने इशारे में फैजू की शादी जन्नत जुबैर से कराने की बात की तो मिस्टर फैजू शरमा गए। जानिए क्या है पूरी खबर..
Trending Videos
जन्नत की सैर कराऊंगी
मास्टरशेफ शो के दौरान फराह खान ने फैजल शेख के बढ़िया खाना बनाने की तारीफ करते हुए कहा कि अब उनकी मां उनसे व्यंजनों के बारे में पूछेंगी। इसपर फैजू ने मजाक में कहा कि शो के बाद उनकी शादी जरूर हो जाएगी। फिर मजाकिया अंदाज में ही फराह खान ने कहा कि वह फैजू की शादी जरूर करवाकर रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हें जन्नत की सैर कराऊंगी। इस बात पर मिस्टर फैजू शरमा गए।
अक्सर जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू की डेटिंग की अफवाहें उड़ती रहती हैं। हालांकि, यूट्यूबर फैजल शेख ने ईटाइम्स से इंटरव्यू के दौरान सिर्फ अच्छे दोस्त होने की पुष्टि की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमने कई प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। इसके बारे में आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बिल्कुल अलग है, वह अभी भी सिंगल हैं।
फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू इन दिनों मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं। मिस्टर फैजू ‘इनसाइडर विथ फैजू’ नामक एक टॉक शो चलाते हैं, जिसमें सेट के रहस्यों, लोगों के अनुभवों और अनसुनी कहानियों पर आधारित है। मिस्टर फैजू एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।