Faissal Khan: आमिर से विवाद के बीच फैसल को मिला सलमान की इस एक्ट्रेस का सपोर्ट, बताया एक्टर को ईमानदार

Faissal Khan: आमिर से विवाद के बीच फैसल को मिला सलमान की इस एक्ट्रेस का सपोर्ट, बताया एक्टर को ईमानदार


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Tue, 19 Aug 2025 03:32 PM IST

Somy Ali Support Faissal Khan: अपने भाई और बॉलीवुड स्टार आमिर खान पर कई आरोप लगाने के फैसल को इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिला। लेकिन इसी बीच सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनका साथ दिया है।



फैसल खान, सोमी अली
– फोटो : एक्स (ट्विटर), @realsomyali



विस्तार


आमिर खान के भाई फैसल खान ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिस्ट पर कई आरोप लगाए। अपने परिवार पर भी कई इल्जाम लगाए। फैसल का आरोप है कि परिवार ने उन्हें पागल साबित करने की कोशिश की। इन्हीं आरोपों के बीच फैसल को सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का साथ मिला है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोमी अली ने फैसल को सपोर्ट किया है।

loader

Trending Videos

सोमी अली ने पोस्ट के जरिए फैसल का साथ दिया


फैसल खान को सपोर्ट करते हुए सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘लोगों को चाहिए कि फैसल को अकेला छोड़ दें। उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है। वह एक इंटेलीजेंट शख्स है। साथ ही वह एक ईमानदार और समझदार इंसान भी है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Faissal Khan: कौन हैं फैसल खान, कैसा रहा करियर; भाई आमिर पर अब तक क्या-क्या आरोप लगाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *