Family Day: ‘हम साथ-साथ हैं’ से लेकर कई बॉलीवुड फिल्में बताती हैं परिवार की अहमियत, अपनी फैमिली संग जरूर देखिए

Family Day: ‘हम साथ-साथ हैं’ से लेकर कई बॉलीवुड फिल्में बताती हैं परिवार की अहमियत, अपनी फैमिली संग जरूर देखिए



परिवार का साथ हो तो इंसान मुश्किल वक्त को सहजता से पार कर जाता है, परिवार का प्यार पाकर जिंदगी खुशियों से भर जाती है। इन्हीं बातों को और परिवार की अहमियत को हमारी हिंदी फिल्मों ने भी बड़ी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारा है। हम आपको इंटरनेशनल फैमिली डे के मौके पर बता रहे हैं, कुछ हिट, पॉपुलर फैमिली ड्रामा फिल्म्स के बारे में। इन्हें आप फैमिली डे पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं और एंज्वॉय कर सकते हैं।  

 




Trending Videos

International Family Day Bollywood Movies Based on Family Hum Sath Sath Hain to Kabhi Khushi Kabhie Gham

2 of 6

हम साथ-साथ हैं
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हम साथ साथ हैं

साल 1999 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ एक हिट फैमिली ड्रामा मूवी है। यह फिल्म परिवार के प्यार और साथ की अहमियत को समझाती है। इस फिल्म की कहानी तीन भाइयों के अटूट रिश्ते पर आधारित थी। फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, तब्बू, आलोक नाथ, रीमा लागू, नीलम कोठारी जैसे मशहूर कलाकारों ने अभिनय किया।  


International Family Day Bollywood Movies Based on Family Hum Sath Sath Hain to Kabhi Khushi Kabhie Gham

3 of 6

फिल्म ‘खोसला का घोंसला’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


खोसला का घोंसला

फिल्म ‘खोसला का घोंसला(2006)’ कॉमेडी फिल्म जरूर रही लेकिन दिबाकर बनर्जी निर्देशित इस फिल्म में परिवार की जो बॉन्डिंग दिखाई गई वह कमाल की है। इस फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले एक मिडिल क्लास आदमी किशोर खोसला (अनुपम खेर) की है। अनुपम खेर का किरदार और उनका परिवार कैसे एक बिल्डर खुराना (बोमन ईरानी) से अपनी कब्जा की हुई जमीन छुड़वाता है, यही फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आए। आगे चलकर इस फिल्म को बाद में तमिल और कन्नड भाषा में भी रीमेक करके बनाया गया। 


International Family Day Bollywood Movies Based on Family Hum Sath Sath Hain to Kabhi Khushi Kabhie Gham

4 of 6

फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


कभी खुशी कभी गम

करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम(2001)’ की कहानी भी यह बताती है कि परिवार के बीच चाहे दूरियां आ जाए, उनका आपसी प्यार कभी कम नहीं होता है। फिल्म की कहानी में बिजनेस मैन यशवर्धन रायचंद (अमिताभ बच्चन) अपने गाेद लिए बेटे राहुल को खुद से इसलिए अलग कर लेते हैं क्योंकि वह अपनी पसंद की शादी कर लेता है। कई सालों तक पिता-पुत्र एक दूसरे से दूर रहते हैं। आगे चलकर राहुल (शाहरुख) का भाई रोहन (ऋतिक रोशन) अपने परिवार को करीबी लाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन के अलावा जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर जैसी एक्ट्रेसेस भी अहम किरदारों में नजर आईं।  


International Family Day Bollywood Movies Based on Family Hum Sath Sath Hain to Kabhi Khushi Kabhie Gham

5 of 6

हम आपके हैं कौन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


हम आपके हैं कौन 

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन(1994)’ भी परिवार के लिए त्याग करने की कहानी को दिखाती है। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कलाकार नजर आए। इस फिल्म के गाने आज भी काफी मशहूर हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *