खोसला का घोंसला
फिल्म ‘खोसला का घोंसला(2006)’ कॉमेडी फिल्म जरूर रही लेकिन दिबाकर बनर्जी निर्देशित इस फिल्म में परिवार की जो बॉन्डिंग दिखाई गई वह कमाल की है। इस फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले एक मिडिल क्लास आदमी किशोर खोसला (अनुपम खेर) की है। अनुपम खेर का किरदार और उनका परिवार कैसे एक बिल्डर खुराना (बोमन ईरानी) से अपनी कब्जा की हुई जमीन छुड़वाता है, यही फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आए। आगे चलकर इस फिल्म को बाद में तमिल और कन्नड भाषा में भी रीमेक करके बनाया गया।
कभी खुशी कभी गम
करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम(2001)’ की कहानी भी यह बताती है कि परिवार के बीच चाहे दूरियां आ जाए, उनका आपसी प्यार कभी कम नहीं होता है। फिल्म की कहानी में बिजनेस मैन यशवर्धन रायचंद (अमिताभ बच्चन) अपने गाेद लिए बेटे राहुल को खुद से इसलिए अलग कर लेते हैं क्योंकि वह अपनी पसंद की शादी कर लेता है। कई सालों तक पिता-पुत्र एक दूसरे से दूर रहते हैं। आगे चलकर राहुल (शाहरुख) का भाई रोहन (ऋतिक रोशन) अपने परिवार को करीबी लाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन के अलावा जया बच्चन, काजोल, करीना कपूर जैसी एक्ट्रेसेस भी अहम किरदारों में नजर आईं।
हम आपके हैं कौन
फिल्म ‘हम आपके हैं कौन(1994)’ भी परिवार के लिए त्याग करने की कहानी को दिखाती है। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कलाकार नजर आए। इस फिल्म के गाने आज भी काफी मशहूर हैं।