सेलिब्रिटी के करीबी लोग फेमस हैं सोशल मीडिया पर
– फोटो : अमर उजाला
सेलिब्रिटीज के फैमिली मेंबर्स तो उनकी लाइफ का अहम हिस्सा होते ही हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो उनकी जिंदगी में फैमिली की तरह ही इंपॉर्टेंट हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ लोग सलमान खान, फराह खान, अर्चना पूरन सिंह और दिलजीत दोसांझ की जिंदगी में भी हैं। इन सेलिब्रिटीज के साथ ये लोग सोशल मीडिया पर भी नजर आते हैं, साथ ही काफी पॉपुलर भी हैं।
Trending Videos
2 of 6
फराह खान का कुक दिलीप
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फराह खान
डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह कुकिंग वीडियो शूट करती हैं। इन वीडियोज में कुकिंग फराह खान का कुक दिलीप करता है। दिलीप, फराह खान के हर यूट्यूब वीडियो में नजर आता है। दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुका है। फराह के कुक दिलीप का फनी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है। वह फराह खान के वीडियो को मस्ती भरा, फनी बना देता है।
3 of 6
अर्चना पूरन सिंह की हाउस हेल्प भाग्यश्री
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
अर्चना पूरन सिंह
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह भी अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके यूट्यूब वीडियो में हाउस हेल्प भाग्यश्री भी नजर आती हैं। भाग्यश्री भी काफी फनी हैं, अपनी बातों से अर्चना और उनके परिवार को खूब हंसाती हैं। कोविड काल में जब लॉकडाउन लगा था तो अर्चना के इंस्टाग्राम वीडियो में भी भाग्यश्री नजर आती थीं, वहीं से वह सोशल मीडिया पर फेमस हुई थी।
4 of 6
अपने कुक के साथ दिलजीत दोसांझ
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब, सोशल मीडिया
दिलजीत दोसांझ
सिंगर दिलजीत दोसांझ भी मिनी व्लॉग बनाकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर करते हैं। कई बार वह कुकिंग करते हुए दिखते हैं। इन वीडियो में दिलजीत फनी कमेंट्री करते हैं। इन्हीं कुकिंग वीडियो में उनके साथ एक कुक भी नजर आता है। इस व्यक्ति को वह प्यार से दादा कहते हैं। दादा और दिलजीत मिलकर कुकिंग वीडियो में काफी मस्ती करते हैं। दिलजीत के कुक को भी लोग सोशल मीडिया के जरिए पहचानने लगे हैं।
5 of 6
सलमाल खान और बॉडीगार्ड शेरा
– फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान
सलमान खान के साथ साए की तरह शेरा यानी उनका बॉडीगार्ड नजर आता है। सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के एक गाने में भी शेरा नजर आया था। वह हमेशा सलमान खान के साथ दिखते हैं। सोशल मीडिया पर भी शेरा, सलमान के साथ कई वीडियो के जरिए वायरल होते हैं।