Famous On Screen Couples: खूब हिट रहीं टीवी की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी, आज भी किरदार के नाम से पहचानते हैं लोग

Famous On Screen Couples: खूब हिट रहीं टीवी की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी, आज भी किरदार के नाम से पहचानते हैं लोग



बड़े पर्दे और ओटीटी का अलग जलवा है। मगर, छोटे पर्दे का दर्शक वर्ग भी कम बड़ा नहीं है। यहां की कुछ जोड़ियां खूब लोकप्रिय हुई हैं। हाल ही में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का नया सीजन शुरू हुआ है। इस बार शो में नई जोड़ी ऋषभ (हर्षद चोपड़ा) और भाग्यश्री (शिवांगी जोशी) से मिलवाया गया है। टीवी की दुनिया में ऐसी कई ऑनस्क्रीन जोड़ी रहीं, जिनके नाम दर्शकों को आज भी याद हैं। चलिए जानते हैं, किसने निभाए ये किरदार….




Trending Videos

Famous On Screen TV Couples Rishabh Bhagyashree Tulsi Mihir Virani Parvati Om Prerna Anurag Kashish Sujal

कसौटी जिंदगी की
– फोटो : सोशल मीडिया


प्रेरणा-अनुराग बसु

सीरियल- कसौटी जिंदगी की

साल 2001 में शुरू हुए इस सीरिलय ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा। प्रेरणा और अनुराग बसु की जोड़ी ने तहलका मचा दिया। प्रेरणा की भूमिका अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने निभाई। वहीं, अनुराग बसु का रोल सीजेन खान ने निभाया। दोनों ने इस सीरियल से जो लोकप्रियता पाई, उसका मुकाबला नहीं। यह सीरियल 2008 में खत्म हुआ।


Famous On Screen TV Couples Rishabh Bhagyashree Tulsi Mihir Virani Parvati Om Prerna Anurag Kashish Sujal

कहानी घर-घर की
– फोटो : सोशल मीडिया



Famous On Screen TV Couples Rishabh Bhagyashree Tulsi Mihir Virani Parvati Om Prerna Anurag Kashish Sujal

क्योंकि सास भी कभी बहू थी
– फोटो : सोशल मीडिया


तुलसी-मिहिर वीरानी

सीरियल- क्योंकि सास भी कभी बहू थी

इस सीरियल ने छोटे पर्दे पर तहलका मचा दिया था। तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया, जो अब राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं। वहीं, मिहिर की भूमिका अमर उपाध्याय ने निभाई। हालांकि, बाद में मिहिर के किरदार में अमर उपाध्याय को रिप्लेस किया गया और यह किरदार इंद्र कुमार और रोनित रॉय ने निभाए। तुलसी और मिहिर विरानी की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट रही।


Famous On Screen TV Couples Rishabh Bhagyashree Tulsi Mihir Virani Parvati Om Prerna Anurag Kashish Sujal

कहीं तो होगा
– फोटो : सोशल मीडिया


कशिश-सुजल

सीरियल- ‘कहीं तो होगा’

टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ भी खूब हिट रहा। साल 2007 में आए इस सीरियल में कशिश और सुजल की लव स्टोरी दिखाई गई। कशिश का रोल आमना शरीफ ने निभाया। वहीं, सुजल की भूमिका में राजीव खंडेलवाल दिखे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *