Farah Khan: किसने की ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में फराह खान की मिमिक्री, क्या रहा डायरेक्टर का रिएक्शन जानिए?

Farah Khan: किसने की ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में फराह खान की मिमिक्री, क्या रहा डायरेक्टर का रिएक्शन जानिए?


फराह खान फिल्मों में डांस कोरियोग्राफर करती हैं। निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं। साथ ही फराह खान टीवी पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। डांस से लेकर कुकिंग रियालिटी शो तक फराह जज करती हैं। इन दिनों भी फराह खान ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। इसी शो में एक प्रतियोगी ने फराह की खूब मिमिक्री की, यह देखकर दर्शक भी हंसे बगैर नहीं रह पाएंगे। जानिए, कौन है वो प्रतियोगी? 

Trending Videos

किसने की फराह की मिमिक्री

सोनीटीवीऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया है, यह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो है। इसमें फराह खान के सामने ही प्रतियोगी तेजस्वी प्रकाश उनकी मिमिक्री कर रही हैं। तेजस्वी बिल्कुल फराह के अंदाज में बात करती दिखीं। जैसे फराह प्रतियोगियों की बनाई डिश को देखकर रिएक्ट करती हैं, उन पर कमेंट देती हैं, वैसी ही मिमिक्री तेजस्वी ने की। यह देखकर फराह भी कहां पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने भी तेजस्वी की मिमिक्री कर दी। यह सब करते हुए दोनों खूब हंसती-मुस्कुराती दिखीं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

ये खबर भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: हिंदुस्तानी भाऊ ने की फराह खान के खिलाफ एफआईआर की मांग, किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख 

गौरव खन्ना ने शेफ विकास की नकल उतारी 

मिमिक्री के इस माहौल में प्रतियोगी गौरव खन्ना भी पीछे नहीं रहे। वह भी शेफ विकास खन्ना की मिमिक्री करते देखे गए। इसमें उन्हें तेजस्वी और फराह खान का भी साथ मिला। गौरव खन्ना की मिमिक्री तो दर्शकों को भी खूब पसंद आई। 

ये खबर भी पढ़ें: Farah Khan: जब मोरक्को के राजा के डिनर टेबल पर सो गईं फराह खान, अभिषेक बच्चन ने साझा किया किस्सा 

ये प्रतियोगी भी हैं शो में शामिल 

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की बात की जाए तो इसमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश के अलावा निक्की तंबोली और फैजल शेख भी नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले तक टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का हिस्सा थीं लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया। 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *