फराह खान फिल्मों में डांस कोरियोग्राफर करती हैं। निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं। साथ ही फराह खान टीवी पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। डांस से लेकर कुकिंग रियालिटी शो तक फराह जज करती हैं। इन दिनों भी फराह खान ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। इसी शो में एक प्रतियोगी ने फराह की खूब मिमिक्री की, यह देखकर दर्शक भी हंसे बगैर नहीं रह पाएंगे। जानिए, कौन है वो प्रतियोगी?
Trending Videos