{“_id”:”67b356c7cb1e76bc7b041ed8″,”slug”:”farah-khan-gave-signing-amount-to-sania-mirza-son-when-he-born-story-share-in-filmmaker-vlog-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Farah Khan: जब फराह खान ने इस टेनिस स्टार के बेटे को दिया 10 रुपये का साइनिंग अमाउंट, लॉन्च करने की बात कही”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
फराह खान यूट्यूब पर अपना एक व्लॉग चैनल चलाती हैं, जिसमें वह कुकिंग वीडियो शूट करने के लिए सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं। इस दौरान करियर, पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी होती हैं। हाल में फेमस टेनिस स्टार रहीं सानिया मिर्जा के घर भी फराह खान पहुंचीं। इस मुलाकात में सानिया ने बताया कि फराह ने उनके बेटे को लॉन्च करने का वादा किया है और इसके लिए 10 रुपये साइनिंग अमाउंट दिया है।