हाल ही में फराह खान को टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर में देखा गया। अपने व्लॉग चैनल के एक खास एपिसोड के लिए वह टीवी एक्टर के घर पहुंचीं। साथ ही एक करीबी शख्स भी नजर आया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। यही शख्स फराह के नाम की नेमप्लेट अपने घर के बाहर लगाएगा।
फराह खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
