Site icon bollywoodclick.com

Farah Khan: 14 साल की इस एक्ट्रेस का डांस देखकर खुश हो गई थीं फराह, अपने बच्चों से कहा- ‘शर्म करो’

Farah Khan: 14 साल की इस एक्ट्रेस का डांस देखकर खुश हो गई थीं फराह, अपने बच्चों से कहा- ‘शर्म करो’



हाल ही में फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने व्लॉग के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन के फार्महाउस पहुंचीं। फराह ने यहां रवीना टंडन से बहुत सारी बातें कीं। फराह ने बातचीत में बताया कि जब रवीना की बेटी राशा थडानी महज चौदह साल की थीं, तब वह उनके डांस से बहुत प्रभावित थीं।




Trending Videos

2 of 5

राशा थडानी
– फोटो : इंस्टाग्राम @rashathadani


फराह ने रवीना की तारीफ की

रवीना से बातचीत करते हुए फराह ने बताया कि वह उनकी बेटी को तब से जानती हैं, जब वह छोटी थीं। एक बार राशा ने उनसे कहा था कि वह बॉलीवुड में हीरोइन बनेगी। फराह खान ने रवीना टंडन के लिए गानों की कोरियोग्राफी को याद किया। फराह ने उनके साथ काम न कर पाने पर निराशा जाहिर की। इसके बाद रवीना ने उन्हें बताया कि अब इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने के लिए उनकी बेटी राशा हैं। इस पर फराह ने जवाब दिया ‘आप राशा से कहीं बेहतर हैं। वह अच्छी है, लेकिन मां तो मां ही होती है।’


3 of 5

राशा थडानी
– फोटो : इंस्टाग्राम @rashathadani



4 of 5

राशा थडानी
– फोटो : यूट्यूब


उई अम्मा गाने के लिए राशा की तारीफ

आपको बता दें रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो रोल में थे और उनके भतीजे अमन देवगन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही, लेकिन राशा के गाने ‘उई अम्मा’ पर डांस नंबर ने उन्हें बहुत मशहूर कर दिया। इंटरनेट यूजर्स और आलोचकों ने भी उनके डांस की तारीफ की।


5 of 5

राशा थडानी
– फोटो : इंस्टाग्राम @rashathadani


हाल ही में वायरल हुए राश के डांस वीडियो

हाल ही में जी सिने अवार्ड्स में राशा थडानी ने अपनी मां के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और माधुरी दीक्षित के गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस किया। उनके दोनों डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।


Exit mobile version