बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर, नुसर भरुचा समेत कई सेलेब्स ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। सितारे डिजाइनर्स के लिए रैंप पर उतरे और उनके डिजाइन किए हुए ड्रेस को सभी के सामने पेश किया। उनकी चमक और आकर्षण ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए देखते हैं किन-किन सितारों ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा?
2 of 5
करिश्मा कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @therealkarismakapoor
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सत्या पॉल के लिए रैंप वॉक किया।। अभिनेत्री ने मोनोक्रोम बेल्टेड साड़ी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो की तस्वीरें भी शेयर की।
यह खबर भी पढ़ें: Ground Zero: जारी हुआ ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर, प्रधानमंत्री को दी गई धमकी; कमांडर बने इमरान हाशमी
3 of 5
नुसरत भरुचा
– फोटो : पीटीआई
नुसरत भरुचा
फैशन वीक में अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने भी अपने जलवे बिखेरे। अभिनेत्री ने कई डिजाइनर्स के डिजाइन की हुई ड्रेस में रैंप वॉक किया।
यह खबर भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: ‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं’, 1 मई को रितेश देशमुख के घर रेड डालेंगे अजय देवगन
4 of 5
प्रोसेनजीत चटर्जी
– फोटो : पीटीआई
अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी फैशन वीक पर अपना जलवा बिखेरा। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ स्टार ने काले बंगाली कोचानो धोती में रैंप पर वॉक किया। उनका आकर्षक पहनावें ने सभी को प्रभावित किया। बंगाली सिनेमा में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता, फैशन डिजाइनर रॉय अभिषेक के लिए यह वॉक की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने रैंप वॉक की तस्वीर शेयर की।
5 of 5
लिएंडर पेस
– फोटो : पीटीआई
लिएंडर पेस
पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने भी फैशन वीक में रैंप वॉक किया। वह अभिषेक रॉय की डिजाइन की हुई ड्रेस में नजर आए। गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए लिएंडर ने डिजाइनर अभिषेक के फैशन कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा, “वह सिर्फ भारत, पश्चिम बंगाल और कोलकाता को ही नहीं दिखा रहे हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई, उनका फैशन और उनकी सीख सब शांतिनिकेतन से जुड़ी है, जो उसे मिट्टी का सच्चा बेटा बनाती है। वह जड़ों की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने सिर्फ कपड़े में ही नहीं बल्कि कारीगरी में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।”