1 of 5
फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही थी। गुरुवार को इस फिल्म को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। इसकी कमाई महज लाखों के नंबर पर सिमट कर रह गई है। सातवें दिन भी इस फिल्म ने बहुत कम ही कलेक्शन किया है।

2 of 5
फतेह
– फोटो : वीडियो ग्रैब
सातवें दिन का कलेक्शन
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार फिल्म ‘फतेह’ ने लगभग 10.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यह फिल्म की हफ्ते का भर की कमाई है। जहां तक बात सातवें दिन के कलेक्शन की है तो यह 43 लाख रुपये तक ही हुआ है। जबकि बुधवार को सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने लगभग 1 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। इस तरह देखा जाए तो सातवें दिन फिल्म की कमाई आधी रह गई है।

3 of 5
फतेह
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पिछले दिनों की कमाई
एक्टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की पिछले दिनों की कमाई को अलग करें तो वह कुछ इस तरह से है। पहले दिन फिल्म ने 2.4 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म 2.1 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन 95 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। पांचवें दिन 1.5 करोड़ रुपये और छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की।

4 of 5
सोनू सूद की फिल्म फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonu_sood
बजट वसूलने में भी नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘फतेह’ 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। अब तक फिल्म ने महज 10.78 करोड़ रुपये का ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। ऐसे में यह फिल्म सातवें दिन तक आकर भी अपना बजट नहीं वसूल कर पाई है। आगे भी ऐसी कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। शुक्रवार को नई फिल्में रिलीज होंगी तो ‘फतेह’ की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

5 of 5
फिल्म फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonu_sood
क्या है फिल्म की कहानी
फतेह’ की कहानी एक स्पेशल एजेंट की है, जिसका किरदार सोनू सूद ने निभाया है। वह साइबर क्राइम सिंडिकेट से लड़ता है। फिल्म में एक्शन की खूब सारी डोज है। इस फिल्म जैकलीन फर्नांडिज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए।