1 of 5
गेम चेंजर और फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम
एक्टर सोनू सूद ने एक्शन फिल्म ‘फतेह’ के जरिए बतौर निर्देशक बॉलीवुड में करियर शुरू करने की ठानी, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाब होती हुई नजर आ रही है। सोनू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही है। वहीं साउथ के पॉपुलर स्टार राम चरण की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। एक साथ रिलीज हुई इन दोनों फिल्म ने 12वें दिन कितनी कमाई की, जानिए।

2 of 5
फिल्म ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ के सीन
– फोटो : सोशल मीडिया
12वें दिन का कलेक्शन
अभी तक हासिल जानकारी के अनुसार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने कुल 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इसने मंगलवार को 1 लाख रुपये ही अभी तक तक बटोरे हैं। इस तरह ‘फतेह’ लगभग ना के बराबर ही बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर रही है। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की स्थिति ‘फतेह’ से थोड़ी अच्छी दिख रही है। इस फिल्म ने अब तक कुल 126.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। 12वें दिन भी इस फिल्म ने अब तक 53 लाख रुपये कमाए हैं। यह कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर है।

3 of 5
गेम चेंजर, फतेह
– फोटो : यूट्यूब
अभी भी बजट वसूलने से दूर
फिल्म ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ ने अब तक जितनी भी कमाई की है, उसमें वह अपने बजट के आधे तक भी नहीं पहुंच पाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘फतेह’ का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है, वहीं ‘गेम चेंजर’ का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में यह दोनों ही फिल्में अपने बजट को वसूलने में नाकाम नजर आ रही हैं।

4 of 5
फतेह और गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम
क्या है इन फिल्मों की कहानी
फिल्म ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ दोनों ही फिल्मों की कहानी बहुत अलग नहीं थी। ऐसी मसाला फिल्में पहले भी बॉलीवुड, साउथ में बन चुकी हैं। सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में एक्शन की डोज थी और साइबर क्राइम जैसा सब्जेक्ट भी था। वहीं राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में पॉलिटिकल ड्रामा के साथ एक्शन देखने को मिला। लेकिन दोनों ही फिल्में दर्शकों को ज्यादा दिन तक पसंद नहीं आईं।

5 of 5
फिल्म इमरजेंसी, आजाद, गेम चेंजर, फतेह
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
आजाद-इमरजेंसी से टक्कर
शुक्रवार यानी 17 जनवरी को फिल्म ‘आजाद’ और ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज हुई हैं। इन दोनों फिल्मों के बीच ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ का बिजनेस बंट गया है। ऐसे में पहले ही ये फिल्में दर्शकों के लिए तरस रही थीं, अब इनकी मुश्किल और बढ़ जाएगी। इसका असर ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ के कलेक्शन पर आने वाले दिनों में साफ नजर आएगा।