1 of 5
फतेह और गेम चेंजर
– फोटो : इंस्टाग्राम
सोनू सूद को फिल्म ‘फतेह’ जब से थिएटर में रिलीज हुई है, तभी से बहुत ही कम कमाई कर रही है। बॉलीवुड एक्टर सोनू के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है। वहीं साउथ एक्टर राम चरण की पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी थिएटर में भीड़ जुटाने में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं दिख रही है। इन दोनों फिल्मों ने अब तक कितना कलेक्शन किया है? साथ ही दोनों एक्टर्स की फिल्मों ने 14वें दिन कितनी कमाई की, जानिए?

2 of 5
गेम चेंजर और फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम
14वें दिन का कलेक्शन
अभी तक हासिल जानकारी के अनुसार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने कुल 12.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 14वें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो अभी तक सिर्फ 1 लाख रुपये ही सोनू सूद की फिल्म के हिस्से आए हैं। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने भी अब तक कुल 128.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। 14वें दिन इस फिल्म ने अभी तक 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह गुरुवार को इन दोनों ने ही फिल्मों ने अपने बजट के हिसाब से बहुत अधिक कलेक्शन नहीं किया है।

3 of 5
स्काई फोर्स फिल्म का एक दृश्य
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स से मुकाबला
शुक्रवार यानी 24 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों रिलीज होगी। वहीं ‘आजाद’ और ‘इमरजेंसी’ भी थिएटर में लगी हुई है। ऐसे में इन तीनों फिल्मों से ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ का मुकाबला होगा। पहले ही इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बहुत खास नहीं है। ऐसे में इस कॉम्पिटिशन का असर ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ के कलेक्शन पर जरूर होगा।

4 of 5
फिल्म ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ के सीन
– फोटो : सोशल मीडिया
फ्लॉप की तरफ बढ़ रही हैं फिल्में
फिल्म ‘फतेह’ का तो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा हाल नहीं था। राम चरण को जरूर उम्मीद थी कि उनकी स्टार पॉवर फिल्म को हिट करा देगी लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ‘पुष्पा 2’ जैसा कारनामा, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ हिंदी पट्टी में नहीं दिखा पाई। वहीं अपने होम स्पेस में भी उनकी फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है। अब तक फिल्म अपना बजट वसूलने से काफी दूर है। ‘गेम चेंजर’ का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ‘फतेह’ भी 40 करोड़ के बजट में बनी थी, यह फिल्म भी अपने बजट को वसूलने से कोसों दूर दिख रही है।

5 of 5
गेम चेंजर, फतेह
– फोटो : इंस्टाग्राम
क्या है इन फिल्मों की कहानी
फिल्म ‘फतेह’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्में दर्शक पहले भी देख चुके हैं। सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में साइबर क्राइम जैसा सब्जेक्ट नजर आया, साथ ही एक्टर ने खूब एक्शन सींस भी दिए। सोनू का एक्शन अंदाज दर्शकों को बहुत अच्छा नहीं लगा। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पॉलिटिकल ड्रामा, एक्शन भी दर्शकों को नहीं जमा है। इस तरह ये दोनों ही फिल्में अपनी कहानियों से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।