Fatima Sana Shaikh: समुद्र की लहरों से खेलती नजर आईं फातिमा सना शेख, कहा- पांच दिन में सीख ली सर्फिंग

Fatima Sana Shaikh: समुद्र की लहरों से खेलती नजर आईं फातिमा सना शेख, कहा- पांच दिन में सीख ली सर्फिंग



बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह सर्फिंग (लहरबाजी) कर रही हैं। उन्होंने बताया है कि वह अपनी दोस्त के साथ श्रीलंका गईं और वहां सर्फिंग सीखी। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है। आइए देखते हैं।




Trending Videos

Fatima Sana Shaikh learn surfing shares photos in monokini

फातिमा सना शेख
– फोटो : इंस्टाग्राम @fatimasanashaikh


तस्वीरों और वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फातिमा सना शेख ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि वह ब्लैक मोनोकिनी में सर्फिंग सीख रही हैं। तस्वीरों के साथ फातिमा ने जो वीडियो शेयर की है उसमें नजर आ रहा है कि वह समुद्र की लहरों पर तैर रही हैं।


Fatima Sana Shaikh learn surfing shares photos in monokini

फातिमा सना शेख
– फोटो : इंस्टाग्राम @fatimasanashaikh


फातिमा ने लिखी पोस्ट

तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए फातिमा सना शेख ने लिखा ‘5 दिन में सर्फिंग सीखने की कोशिश की और थोड़ा-थोड़ा सीख लिया। अपनी दोस्त अदिति सागर के साथ सर्फिंग करने का प्लान बनाया। आखिरी से दूसरे नंबर पर वीडियो में इसका सबूत है। अगर आप श्रीलंका में सर्फिंग सीखना चाहते हैं तो चंदू से सीखना। मैंने जिंदगी में कभी सर्फिंग नहीं की लेकिन इन्होंने मुझे सिखा दिया।’

यह खबर भी पढ़ें: Fatima Sana: फातिमा सना शेख ने इसलिए की ओटीटी की तारीफ, कहा- एक कलाकार तनाव मुक्त रहता है 


Fatima Sana Shaikh learn surfing shares photos in monokini

फातिमा सना शेख
– फोटो : इंस्टाग्राम @fatimasanashaikh


यूजर्स ने किए कमेंट

फातिमा की तस्वीरों को कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं और इसे लाइक कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘आपने बहुत जल्दी सीख लिया।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘बहुत अच्छा मेरी जान।’ एक और यूजर ने फातिमा की तारीफ करते हुए कहा ‘बहुत अच्छा बहादुर लड़की।’ एक दूसरे यूजर ने कहा है ‘आपकी तस्वीरें बहुत अच्छी हैं। मैं आपको प्यार करता हूं।’


Fatima Sana Shaikh learn surfing shares photos in monokini

फातिमा सना शेख
– फोटो : इंस्टाग्राम @fatimasanashaikh


फातिमा सना शेख के बारे में

आपको बता दें फातिमा सना शेख 1997 में फिल्म ‘चाची 420’ में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने बड़े दिलवाले, खूबसूरत और वन टू का फोर में काम किया। उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म में काम करने के बाद मिली।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *