Film Celebs Wedding: शिवश्री स्कंदप्रसाद ही नहीं, इन फिल्मी हस्तियों ने भी रचाई है पॉलिटीशियन से शादी, जानिए

Film Celebs Wedding: शिवश्री स्कंदप्रसाद ही नहीं, इन फिल्मी हस्तियों ने भी रचाई है पॉलिटीशियन से शादी, जानिए



फिल्म और राजनीति की दुनिया में यूं तो कोई समानता नहीं। मगर, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का एक-दूसरे से खूब आमना-सामना होता है। कभी सार्वजनिक सामारोह में मिलते हैं तो कभी किसी अन्य आयोजन में। फिल्म जगत की कई हस्तियों ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई है। इसके अलावा कई हीरोइनों ने तो पॉलीटीशियन से शादी रचाई है। यह जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ शादी रचाई है। उनसे पहले भी कई फिल्मी हस्ती ने राजनीतिक जगत से जुड़े शख्स को जीवनसाथी बनाया है।




Trending Videos

Actors Who Married With Politicians Tejasvi Surya Sivasri Parineeti Raghav Ayesha Takia Abu Azmi

2 of 5

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
– फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra


परिणीति चोपड़ा

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को हमसफर बनाया है। परिणीति और राघव की शादी साल 2023 में हुई। दोनों की इस शाही शादी में फिल्म और राजनीतिक जगत की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। 


Actors Who Married With Politicians Tejasvi Surya Sivasri Parineeti Raghav Ayesha Takia Abu Azmi

3 of 5

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद
– फोटो : इंस्टाग्राम-@reallyswara


स्वरा भास्कर

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का नाम भी इस लिस्ट में है। उनके पति फहाद अहमद राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं। दिल्ली में एक हफ्ते तक चले वेडिंग फंक्शन में दोनों ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की। स्वरा और फहाद ने साल 2023 में शादी रचाई। कपल के एक बिटिया है।


Actors Who Married With Politicians Tejasvi Surya Sivasri Parineeti Raghav Ayesha Takia Abu Azmi

4 of 5

आयशा टाकिया-फरहान आजमी
– फोटो : इंस्टाग्राम


आयशा टाकिया

आयशा टाकिया भी इस लिस्ट में हैं। आयशा ने नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह किया। आयशा की शादी ने सबको चौंका दिया था, क्योंकि उन्होंने महज 23 साल की उम्र में फरहान आजमी संग निकाह कर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। दोनों ने साल 2009 में एक-दूजे को हमसफर बनाया।


Actors Who Married With Politicians Tejasvi Surya Sivasri Parineeti Raghav Ayesha Takia Abu Azmi

5 of 5

राधिका कुमारस्वामी-एचडी कुमारस्वामी, नवनीत कौर-रवि राणा
– फोटो : सोशल मीडिया


राधिका कुमारस्वामी, नवनीत कौर

कन्नड़ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी ने 27 साल बड़े कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ शादी की। इसके अलवा नवनीत कौर भी इस सूची में हैं। तेलुगु सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक नवनीत ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में शानदार काम किया है। उन्होंने साल 2011 में राजनेता रवि राणा से शादी रचाई थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *